completing the construction
Maharashtra 

उद्धव ठाकरे के बेटे ने निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही किया पुल का उद्घाटन... आदित्य समेत कई पर केस दर्ज

उद्धव ठाकरे के बेटे ने निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही किया पुल का उद्घाटन... आदित्य समेत कई पर केस दर्ज मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में आदित्य के साथ-साथ उद्धव शिवसेना के नेता सुनील शिंदे और सचिन अहीर पर भी मामला दायर किया गया है। इन पर आईपीसी की धारा 143, 149, 326 और 447 के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि इन लोगों ने बिना अनुमति के ही लोअर परेल में स्थित डेलिस्ले ब्रिज का उद्घाटन कर दिया।
Read More...

Advertisement