Of
Mumbai 

दहिसर में पानी भरी खदान में डूबे दो लोगों में एक की मौत !, दूसरे की तलाश जारी...

दहिसर में पानी भरी खदान में डूबे दो लोगों में एक की मौत !,  दूसरे की तलाश जारी... बीएमसी अधिकारी ने बताया, 'घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने मनीला रस्सी और बांस का उपयोग करके पानी से मनोज को बाहर निकाला। इसके बाद उसे शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  मनीला रस्सी से चितामणि वारंग (43) की तलाश जारी है।'
Read More...

Advertisement