A horrifying record of Mumbai's BEST buses has come to light
Mumbai 

मुंबई की बेस्ट बसों का एक खौफनाक रिकॉर्ड सामने आया है, जिसमें 834 हादसों के कारण 88 जिंदगियां खो गईं

मुंबई की बेस्ट बसों का एक खौफनाक रिकॉर्ड सामने आया है, जिसमें 834 हादसों के कारण 88 जिंदगियां खो गईं हर दिन लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाली मुंबई की रेड बेस्ट बसों की एक खौफनाक सच्चाई सामने आई है। बता दें इन बसों की वजह से पिछले पांच सालों में 834 हादसों में 88 लोगों की जान चली गई। ये आंकड़े सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि उन परिवारों की दर्दनाक कहानियां हैं, जिन्होंने अपनों को खो दिया। अब सवाल उठता है कि क्या मुआवजा पीड़ितों के दर्द को कम कर सकता है और क्या बेस्ट बसों की सुरक्षा में सुधार होगा? हर हादसा नए सवाल छोड़ता है। 
Read More...

Advertisement