BMC will clean the city
Mumbai 

बीएमसी करेगी शहर को साफ, शुरू किया 2 घंटे का विशेष साप्ताहिक सफाई अभियान

बीएमसी करेगी शहर को साफ, शुरू किया 2 घंटे का विशेष साप्ताहिक सफाई अभियान अपने `100 दिन की कार्रवाई` अभियान के तहत, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार से अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में `कचरा मुक्त घंटे` पहल शुरू की है. सफाई अभियान दो घंटे के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होगा. मुंबई नगर निगम उन स्थानों पर मार्शल तैनात करेगा, जहां अभियान शुरू किया गया है, और सफाई नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.  
Read More...

Advertisement