सांसद नवनीत राणा के घर मनपा को मिला अवैध निर्माण, मनपा भेजेगी नोटिस…
Rokthok Lekhani
मुंबई : सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के खार स्थित घर में मनपा द्वारा सोमवार अवैध निर्माण को लेकर किए गए जांच में मनपा ने घर में अवैध निर्माण किए जाने की जानकरी दी है। मनपा राणा दम्पति को अगले दो दिन में नोटिस भेजेगी, जिसका जवाब दंपति को 15 दिन में देना होगा। बता दें कि राणा दंपति द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इस बीच मनपा ने मनपा ने नवनीतराणा, रविराणा के खार स्थित 14वीं रोड लवी बिल्डिंग के८ वी मंज़िल के घर में अवैध निर्माण किए जाने को लेकर मनपा एच पश्चिम वार्ड की तरफ से नोटिस दी गई। इस बीच राणा दंपत्ति जेल में होने के कारण मनपा की टीम उनके घरों की जांच नहीं कर पाई। राणा दंपति के जेल से छूटने के बाद सोमवार को मनपा की टीम उनके घर का जायजा लिया, उस समय राणा दंपति घर पर नहीं थे, लेकिन उनके कर्मचारी घर में मौजूद थे। मनपा अधिकारियों ने जानकारी दी कि घर में अवैध निर्माण किया गया है और मनपा अगले दो दिन में अवैध निर्माण की जानकरी देते हुए नोटिस देंगे, जिस पर उन्हें 15 दिनों में जवाब देना होगा। नोटिस का जवाब में सही जानकारी सामने न आने पर मनपा तोड़क कार्रवाई करेगी।
लीलावती अस्पताल को भी नोटिस
इस बीच मनपा एच पश्चिम वार्ड ने लीलावती अस्पताल को नोटिस जारी किया है। नवनीत राणा लीलावती अस्पताल में भर्ती होने के बाद जिस तरह फोटो शेयर किया खासकर एमआरआई करने के दौरान की फोटो पर शिवसेना ने आक्षेप लगाया। जिसको लेकर मनपा एच पश्चिम वार्ड ने लीलावती अस्पताल को नर्सिंग होम कानून के तहत नोटिस जारी किया है।
पूर्व महापौर किशोरी पेडेकर मनीषा कायंदे ने अस्पताल जाकर अस्पताल प्रशासन से पुछा अस्पताल में कैमरा ले जाने की इजाजत कैसे दी, इसको लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हुई। मनपा ने नर्सिंग होम एक्ट के तहत अस्पताल को नोटिस भी भेजा है, जिसमें कहा गया है कि एमआरआई के लिए जाते समय तस्वीरें लेना चिकित्सा नैतिकता के अनुरूप नहीं है। मनपा अधिकारियों ने यह भी जानकरी दी कि अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Comment List