मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स मामले में आरोपियों ने बताया क्यों शुरू किया ड्रग्स का सेवन, कुछ ने तनाव-दबाव…
Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स मामले में आरोपियों में से कुछ ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बताया है कि उन्होंने तनाव के साथ-साथ पढ़ाई और काम के दबाव से बाहर आने के लिए ड्रग्स लेने की शुरुआत की थी। यह बात एनसीबी की ओर से जारी आरोपपत्र में कही गई है। पिछले साल अक्तूबर में मुंबई में एक क्रूज जहाज पर छापेमारी और ड्रग्स की कथित जब्ती के बाद एनसीबी ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 14 लोगों के खिलाफ एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में लगभग 6000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।
गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत छह लोगों को सबूतों के अभाव में क्लीन चिट मिल गई है।
आरोपपत्र के अनुसार मामले के एक आरोपी अरबाज मर्चेंट (26) ने बताया कि शराब पीने के बाद उसका सिर भारी होने लगता है और हैश (चरस) पीने से उसे कुछ शांति मिलती है। आरोपपत्र के मुताबिक इसलिए उसने क्रूज जहाज पर जाते समय अपने जूते में हैश छिपाई थी।
एक और आरोपी आचित कुमार (22) ने पढ़ाई के दबाव के चलते ड्रग्स लेना शुरू करने की बात कही है। आरोपपत्र में कहा गया है कि आचित ने स्वीकार किया है कि अपनी पढ़ाई के दबाव से बाहर निकलने के लिए उसने विदेशी मैरिजुआना (गांजा) पीने की शुरुआत की थी।
हालांकि, आचित ने आगे कहा है कि इसके चलते उसकी पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ा। एक और आरोपी मुनमुन धमेचा (29) ने अपने बयान में कहा है कि वह पारिवारिक कारणों के चलते तनाव से बाहर आने के लिए चरस पीती थीं। मुनमुन पेशे से एक फैशन मॉडल हैं।
इस मामले में एक और आरोपी श्रेयस नायर (23) ने स्वीकार किया है कि वह 2017 से ड्रग्स का सेवन कर रहा है, जब वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। एनसीबी का कहना है कि उसने स्वीकार किया कि वह गांजा रोज पीता था और चरस का सेवन कभी-कभी करता था। मामले में सभी 14 आरोपियों में से अब्दुल शेख और नाइजीरियाई नागरिक चिनेंदु इग्वे के अलावा सभी जमानत पर बाहर हैं। शेख (30) ने एनसीबी को बताया कि वह आसानी से पैसा कमाने और अपने खुद के लिए ‘एक्सटैसी’ और ‘एमडी’ की खरीद-बिक्री के कारोबार में उतरा था। वहीं, इग्वे (27) ने एनसीबी के सामने दिए बयान में कहा है कि वह आर्थिक समस्याओं के चलते ड्रग्स के व्यापार में शामिल हुआ था।
Comment List