मनपा ने दुकानों पर मराठी बोर्ड लगाने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई…
Rokthok Lekhani
मुंबई: मनपा ने दुकानों पर मराठी भाषा में बोर्ड गाने की समय सीमा दूसरी बार बढ़ाते हुए 30 जून कर दी है। इससे पहले समय सीमा 10 जून तक बढ़ाई गई थी। बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार मुंबई में सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों का बोर्ड बड़े मराठी अक्षरों (में लिखने का निर्देश बीएमसी ने दिया था।
जिसकी समयसीमा 31 मई तय की गई थी। लेकिन बीएमसी ने 1 जून से कार्रवाई न करते हुए बोर्ड मराठी में बदलने के लिए दुकानदारों को अब एक महीने का समय दिया है। राज्य सरकार ने दुकानों का बोर्ड मराठी में करने का निर्देश जारी किया था , लेकिन अब भी बोर्डों के नाम इंग्लिश में लिखे हुए हैं। बीएमसी के उपायुक्त संजोग कबरे ने बताया कि 30 जून के बाद दुकान एवं प्रतिष्ठान मराठी में बोर्ड लगा रहे हैं या नहीं प्रत्येक वार्ड में निरीक्षण किया जाएगा।
उस दौरान यदि मराठी बोर्ड लगाने से दुकानदार इंकार करता है तो उसके खिलाफ न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी। यदि दुकानदार कोर्ट की कार्यवाही से बचना चाहेगा तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके तहत दुकान में कार्यरत प्रति व्यक्ति के हिसाब से दो हजार रुपये का दंड वसूला जाएगा। दुकानदारों को यह आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद मनपा कड़ी कार्रवाई करेगी।
Comment List