फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' की बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई जारी...
The film 'Ponniyin Selvan' continues to earn a lot at the box office.
फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला लगातार जारी है.
फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेल्वन का साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक हऱ जगह जलवा बरकरार है.
इस फिल्म ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का जादूई आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.
चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, कार्थी, जयम रवि और शोभिता धूलिपाला जैसे शानदार स्टार्स की मौजूदगी दर्शकों को और भी ज्यादा सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में सफल हो रही है. फिल्म ने सभी वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर खींचा है. 'पोन्नियिन सेल्वन' के अब तक का कलेक्शन इस प्रकार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31.25 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग कर धमाल मचा दिया था. वहीं रिलीज के दूसरे दिन 29 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 32.25 करोड़ रुपए की कमाई की है.
इस तरह से फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 92.50 करोड़ रुपए रहा है. हालांकि इसके बाद वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिला. सोमवार को पीएस-1 ने 17.75 करोड़ और मंगलवार को 19.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाया है.
वहीं बुधवार को दशहरे के दिन फिल्म का खासा फायदा नहीं मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के छठे दिन की कमाई 20.30 करोड़ रुपए के आस-पास रही है. इस तरह फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 149. 80 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर दिखाया है. अगर फिल्म की कमाई की रफ्तार यही रही तो वो दिन भी दूर नहीं जब पीएस-1 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
Comment List