आखिर क्यों नहीं रानी मुखर्जी संग अक्षय कुमार करते हैं फिल्म?
After all, why doesn't Akshay Kumar do a film with Rani Mukherjee?
'लगा चुनरी में दाग', 'ता रा राम पाम', 'थोड़ा प्यार थोरा मैजिक' जैसी बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई. पत्नी का करियर बचाने के लिए आगे आए आदित्य चोपड़ा ने एक फिल्म की योजना बनाई और अक्षय को उस फिल्म का हीरो बनने का ऑफर दिया. सुनने में आया है कि स्क्रिप्ट अक्षय की फेवरेट थी. लेकिन जब उन्हें पता चला कि रानी को फिल्म की नायिका के रूप में चुना गया है, तो उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. उसके बाद दोनों कभी पर्दे पर साथ नहीं आए. इतने सालों के बाद भी दोनों स्टार्स की ये कोल्ड फाइट खत्म नहीं हुई है.
अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी दोनों बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों में शुमार हैं. दोनों को बॉलीवुड में करीब तीन दशक हो चुके हैं. हालांकि पर्दे पर इनकी जोड़ी कभी नहीं बनी. ऐसा नहीं है कि साथ काम करने का मौका नहीं मिला. लेकिन इस फैसले के पीछे उनका कोल्ड वॉर है. आखिर क्या है रानी और अक्षय कुमार के फिल्म न करने की वजह? कैसे दोनों कलाकारों के बीच ऐसा मंजर आया? आइए जानते हैं. रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार के बीच की तकरार जानने के लिए कुछ दशक पीछे चलते हैं.
अक्षय ने नब्बे के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था. दूसरी ओर, रानी बंगाली फिल्मों में अपने काम के लिए जानी गईं. रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में कदम रखने के लिए फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में काम करने का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने अक्षय जैसे न्यूकमर के साथ काम नहीं करना चाहती इसलिए इस उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उसके बाद फिल्म रवीना टंडन के कब्जे में आ गई. दोनों के बीच की तल्खियां सिर्फ यहीं तक नहीं सीमित थी. 1999 में रिलीज हुई 'संघर्ष' के लिए रानी मेकर्स की पहली पसंद थीं.
उन्होंने उस फिल्म में काम करने के लिए भी हामी भर दी थी. लेकिन अक्षय का नाम सुनकर उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. रानी की जगह प्रीति जिंटा को मौका मिला. रानी को 2002 में फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' के लिए भी चुना गया था. लेकिन उन्होंने उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया. अक्षय ने उनके साथ एक बार नहीं, बल्कि तीन बार काम करने के अवसर को ठुकराना अच्छा नहीं समझा. इसके बाद उन्होंने रानी के साथ और काम नहीं करने का फैसला किया. जब रानी का करियर हिचकोले खा रहा था और उनकी तीन फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं.
'लगा चुनरी में दाग', 'ता रा राम पाम', 'थोड़ा प्यार थोरा मैजिक' जैसी बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई. पत्नी का करियर बचाने के लिए आगे आए आदित्य चोपड़ा ने एक फिल्म की योजना बनाई और अक्षय को उस फिल्म का हीरो बनने का ऑफर दिया. सुनने में आया है कि स्क्रिप्ट अक्षय की फेवरेट थी. लेकिन जब उन्हें पता चला कि रानी को फिल्म की नायिका के रूप में चुना गया है, तो उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. उसके बाद दोनों कभी पर्दे पर साथ नहीं आए. इतने सालों के बाद भी दोनों स्टार्स की ये कोल्ड फाइट खत्म नहीं हुई है.
Comment List