दिवाली के मद्देनजर एफडीए की कार्रवाई, मस्जिद बंदर स्थित ॠषभ शुद्ध घी भंडार से 400 किलो मिलावटी घी जब्त...
FDA action in view of Diwali, 400 kg of adulterated ghee seized from Shabh Pure Ghee Store located at Masjid Bunder.

खाद्य व औषधि प्रशासन मस्जिद बंदर स्थित ऋषभ शुद्ध घी भंडार के गोदाम से 400 किलो मिलावटी घी जब्त किया है. जब्त किए गए घी की कीमत तीन लाख रुपए है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़ ने एफडीए को मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
मुंबई : खाद्य व औषधि प्रशासन मस्जिद बंदर स्थित ऋषभ शुद्ध घी भंडार के गोदाम से 400 किलो मिलावटी घी जब्त किया है. जब्त किए गए घी की कीमत तीन लाख रुपए है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़ ने एफडीए को मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
इस समय दीपावली का त्यौहार नजदीक है और लोग दुकानों पर खाने-पीने का सामान, मिठाइयां, तरह-तरह के मसाले, तेल, घी आदि खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं. साथ ही कई नागरिकों की शिकायत है कि इन पदार्थों में मिलावट की जा रही है.
इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़ ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को ऐसे उत्पादकों, वितरकों और विक्रेताओं की गहन जांच करने और खाद्य सामग्री के संदिग्ध और उल्लंघन करने वाले प्रावधानों के नमूने लेने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
विभिन्न खाद्य पदार्थ, मिठाई, चॉकलेट, तेल, घी खरीदने के लिए बाजार में भीड़ बढ़ गई है. वहीं इन उत्पादों में मिलावट की शिकायतों के चलते मंत्री ने इसका सीधा संज्ञान लिया. राठौड़ ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को ऐसे निर्माताओं, वितरकों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 9डी(ए) के प्रावधानों तथा इसके तहत सरकार द्वारा बनाये गये नियमों एवं अधिसूचनाओं के मद्देनज़र नागरिकों द्वारा शिकायत की जाती है कि बाजार में प्रसिद्ध ब्रांड कई सौंदर्य प्रसाधन भी नकली लेबलिंग, पैकेजिंग के साथ बेचे जा रहे हैं. दिवाली के दौरान इस्तेमाल होने वाले इन उत्पादों में मिलावट की कई शिकायतें हैं.
मनीष मार्केट, क्रॉफर्ड मार्केट, मुंबई के अल्फा विलेज विलेपार्ले, ठाणे के उल्हासनगर आदि जगहों पर शिकायतकर्ता ऐसे दुकानदारों और वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करने पर अड़े हैं. इसलिए उन्होंने विभाग के आयुक्त को निर्देश दिया है कि संदिग्ध/और उल्लंघन करने वाले खाद्य पदार्थों और दवाओं के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले निर्माताओं, वितरकों और विक्रेताओं की गहन जांच के साथ-साथ ड्रग्स के तहत प्रावधानों
का उल्लंघन करने वाले के नमूने लेकर छापेमारी अभियान चलाया जाए.
इसी कड़ी में एफडीआई अधिकारियों ने मस्जिद बंदर के श्रीनाथ जी बिल्डिंग नाइक रोड़ चिंचबंदर में छापा मारकर कर 400 किलो मिलावटी घी जब्त किया है. ॠषभ शुद्ध घी भंडार का दावा कर मिलावटी घी बेचने का आरोप है. एफडीए ने विभिन्न दुकानों पर बेचे जा रहे खाद्य तेलों एवं अन्य ब्रांड के तेलों का नमूना एकत्रित कर रहा है. वडाला स्थित योग ऑयल मिल, गोरेगांव स्थित अष्टमंगल ऑयल पर भी मिलावटी खाद्य तेल बेचने का आरोप है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List