कुणाल कामरा का मुंबई आने पर “शिवसेना शैली” में स्वागत किया जाएगा - राहुल कनाल
Kunal Kamra will be welcomed in "Shiv Sena style" when he comes to Mumbai - Rahul Kanal, a Shiv Sena leader
.jpg)
कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र में नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है. शिवसेना के एक नेता राहुल कनाल ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य कर राजनीतिक विवाद खड़ा करने वाले कुणाल कामरा का मुंबई आने पर “शिवसेना शैली” में स्वागत किया जाएगा. कुणाल को मुंबई में उनके खिलाफ दर्ज एक केस में पुलिस की ओर से तलब किया गया है.
नई दिल्ली : कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र में नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है. शिवसेना के एक नेता राहुल कनाल ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य कर राजनीतिक विवाद खड़ा करने वाले कुणाल कामरा का मुंबई आने पर “शिवसेना शैली” में स्वागत किया जाएगा. कुणाल को मुंबई में उनके खिलाफ दर्ज एक केस में पुलिस की ओर से तलब किया गया है. मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने प्रदर्शन के दौरान कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें “गद्दार” कहा और उन पर तैयार की गई एक पैरोडी भी गाई. हालांकि उनके इस कमेंट के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की थी, जहां कामरा ने अपना स्टैंड-अप एक्ट किया था.
कई कार्यकर्ताओं संग गिरफ्तार हुए थे राहुल
तोड़फोड़ की घटना के बाद शिवसेना नेता राहुल कनाल और 11 अन्य कार्यकर्ताओं को 23 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था. उपमुख्यमंत्री शिंदे शिवसेना के प्रमुख हैं. मुंबई में राहुल कनाल ने कहा कि पार्टी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम के तहत विदेशी फंडिंग और बेहिसाब धन के मामले में कॉमेडियन कुणाल के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा, “कानून से भागने वाले लोग दोषी हैं. जब कुणाल कामरा मुंबई आएंगे तो उनका ‘शिवसेना शैली’ में स्वागत किया जाएगा.” कनाल ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन की पुरानी शैली का हवाला देते हुए कहा, “हम अपना रुख नहीं बदलेंगे क्योंकि उनके (कुणाल कामरा का) के रुख में भी कोई बदलाव नहीं आया है.” उन्होंने आगे दावा किया कि तमिलनाडु पुलिस कामरा को सुरक्षा प्रदान कर रही है.
मुंबई पुलिस ने कुणाल को भेजा समन
मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े एक मामले में कुणाल कामरा को 31 मार्च को पेश होने के लिए बुलाया था. पिछले हफ्ते मद्रास हाई कोर्ट ने कॉमेडियन को इस शर्त पर अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए एक बांड भरेंगे. कामरा ने कोर्ट के समक्ष यह दलील दी थी कि वह 2021 में ही मुंबई से तमिलनाडु आ गए थे और तब से वह आम तौर पर इसी राज्य के निवासी हैं लेकिन अब उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List