बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने छोटी बहन खुशी कपूर को डेटिंग को लेकर दी सलाह...
Bollywood actress Jhanvi Kapoor gave advice to younger sister Khushi Kapoor regarding dating.
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.अपनी इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड भी हैं. इसी के साथ बता दे कि जाह्नवी की छोटी सिस्टर यानी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.अपनी इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड भी हैं. इसी के साथ बता दे कि जाह्नवी की छोटी सिस्टर यानी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से उनकी बहन ख़ुशी कपूर के लिए एडवाइज देने के लिए पूछा गया था. इस पर एक्ट्रेस ने खुशी के लिए दो दिलचस्प एडवाइज शेयर की. एक्ट्रेस ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत के दौरान कहा " पहली एडवाइज ये है कि वह एक्टर को डेट न करें. सिर्फ इसलिए कि मुझे लगता है कि मैं और वह जिस तरह की लड़कियां हैं, उनके लिए यह बेहतर होगा."
जाह्नवी की इस एडवाइज से इनडायरेक्टली से तो पता चलता है कि एक्ट्रेस किसी एक्टर को डेट कर चुकी है और इसलिए बहन को सलाह दे रही हैं कि वह एक्टर के साथ डेटिंग ना करे. इसके अलावा जाह्नवी ने खुशी के लिए अपनी दूसरी एडवाइज शेयर करते हुए कहा, " वह अपनी कीमत जानें, समझें कि यहां बहुत कुछ है. वह जानें कि इंस्टाग्राम पर फेसलेस लोग क्या कह सकते हैं.”
बता दें कि जाह्नवी और खुशी श्रीदेवी और फिल्म मेकर बोनी कपूर की बेटियां हैं. जाह्नवी ने अपनी एक्ट्रेस-मां की मौत के कुछ महीनों बाद 2018 में बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी तो वहीं ख़ुशी अब ज़ोया अख्तर की द आर्चीज़ से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं.
अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म पॉपुलर आर्चीज कॉमिक्स सीरीज का इंडियन वर्जन है. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी.
वहीं जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो ‘मिली’ के अलावा उनके पास कॉमेडी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ पाइपलाइन में है. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव भी हैं. जाह्नवी जल्द वरुण धवन के साथ रोमांटिक-कॉमेडी बवाल में भी नजर आएंगी. नितेश तिवारी की यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Comment List