बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में BMC को 2 जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा....
BMC found dengue larvae at 2 places in Bollywood actor Salman Khan's building Galaxy Apartments.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल ही में डेंगू के शिकार हो गए है वहीं अब उनकी बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। बीएमसी के मुताबिक, जांच के दौरान सलमान के घर के अंदर तो लार्वा नहीं मिला लेकिन उनकी बिल्डिंग में दो अलग-अलग जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है जिसके बाद बीएमसी ने इमारत में किटाणु मुक्त छिड़काव भी किए हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल ही में डेंगू के शिकार हो गए है वहीं अब उनकी बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। बीएमसी के मुताबिक, जांच के दौरान सलमान के घर के अंदर तो लार्वा नहीं मिला लेकिन उनकी बिल्डिंग में दो अलग-अलग जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है जिसके बाद बीएमसी ने इमारत में किटाणु मुक्त छिड़काव भी किए हैं। बता दें कि हाल ही में सलमान खान को डेंगू हुआ था जिसके बाद उन्होंने बिग बाॅस शो से आफ ले लिया था।
इतना ही नहीं तबीयत खराब होने की वजह से सलमान ने बिग बॉस का वीकेंड का वार भी होस्ट नहीं किया था वहीं अब उनकी जगह करण जौहर शो होस्टिंग कर रहे है। डेंगू होने के बाद सलमान खान को बीते दिन पहली बार आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया है जहां वह अब पहले फिट नज़र आ रहे है।
Comment List