चोटी के सितारे कार्तिक आर्यन की गाड़ी यूं अटकी... पढ़िए क्यों नहीं बढ़ रही बाजार में ब्रांड वैल्यू
Top star Karthik Aryan's car stuck like this… read why the brand value in the market is not increasing

20 मई की तारीख हिंदी भाषी राज्यों में आम तौर पर स्कूलों के रिजल्ट निकलने की तारीख होती है, इस तारीख को इस साल अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का रिजल्ट निकला।
20 मई की तारीख हिंदी भाषी राज्यों में आम तौर पर स्कूलों के रिजल्ट निकलने की तारीख होती है, इस तारीख को इस साल अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का रिजल्ट निकला। कोई 70 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस, सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी राइट्स मिलाकर करीब पौने तीन सौ करोड़ का कारोबार किया यानि कि अपनी लागत का करीब चार गुना ज्यादा।
फिल्म ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में भी आ गई लेकिन इस फिल्म की रिलीज के छह महीने बाद भी कार्तिक ने अब तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की या कहें कि उनकी किसी नई फिल्म का कोई ऐलान नहीं हुआ है। हिंदी फिल्म जगत के हर बड़े निर्माता के पास कार्तिक को लेकर कोई न कोई कहानी है।
इन दिनों फिल्म जगत में ये चर्चाएं आम हैं कि कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘फ्रेडी’ को तमाम कोशिशों के बाद भी किसी दिग्गज फिल्म वितरक ने सिनेमाघरों में रिलीज करने से इंकार कर दिया। इस फिल्म का निर्माण हिंदी सिनेमा की दो दिग्गज कंपनियों बालाजी टेलीफिल्म्स और एनएच स्टूडियोज ने किया है। और, दोनों फिल्म कंपनियों का अपना वितरण नेटवर्क भी काफी मजबूत रहा है।
कहा जा रहा है कि फिल्म देखने के बाद इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की हिम्मत कोई वितरक नहीं कर पाया। नतीजतन अब ये फिल्म सीधे ओटीटी पर 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का दो दिन पहले आया ट्रेलर भी शानदार दिख रहा है, मुंबई फिल्म जगत की कानाफूसियों की मानें तो ‘फ्रेडी’ की सिनेमाघरों में रिलीज न होने के पीछे कुछ और ही कहानी दिख रही है।
फिल्म ‘फ्रेडी’ को चर्चा में लाने की कोशिशों के बीच कार्तिक आर्यन के इस फिल्म में काम को लेकर कोई बात नहीं हो रही। बात हो रही है कभी ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पशमीना (संगीतकार राजेश रोशन की बेटी) के साथ बढ़ती उनकी नजदीकियों को लेकर तो कभी इस बात पर कि निर्माता कुमार मंगल के बेटे निर्देशक अभिषेक पाठक की इच्छा भी ‘प्यार का पंचनामा 3’ बनाने की है।
बीच में ये खबर उड़ी थी कि अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर एक अनाम फिल्म बना रहे निर्देशक लव रंजन अपनी इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी में रणबीर कपूर को ला सकते हैं लेकिन इस फिल्म की रेस में कार्तिक का नाम भी बना रहे तो इन दिनों फिल्म ‘दृश्यम 2’ की रिलीज मे व्यस्त इसके निर्देशक अभिषेक पाठक से इस बारे में ‘खबर’ निकालने की कोशिशें खूब हो रही है।
काम की बजाय दूसरी बातों के जरिये पहले आमिर खान, फिर ऋतिक रोशन और अब कार्तिक आर्यन सुर्खियों में हैं। कार्तिक की ऐसी गतिविधियों ही मीडिया में सामने लाने की हो रही हैं जिन पर युवा दर्शक ध्यान नहीं देते। एक दौर था जब सितारों के रिश्तों, अफेयर्स और घरेलू बातों पर दर्शकों की निगाहें रहती थीं। अब दर्शकों की निगाहें उनके काम पर रहती हैं।
मशहूर शख्सियतों की ब्रांडिंग देखने वाले मुंबई के एक दिग्गज ब्रांड विशेषज्ञ अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताते हैं, ‘इन दिनों सितारों की छवि उनके काम के प्रति समर्पण से बन रही है और कार्तिक आर्यन के काम करने के तरीके के बारे में जो बातें हिंदी फिल्म जगत में फैल रही हैं, वे अच्छी नहीं है।’
इस बारे में थोड़ा और पीछे जाने पर कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की रिलीज के वक्त की बातें भी सामने आईं। एक चौंकाने वाली बात उनकी इस फिल्म की लीड कलाकार तब्बू के साथ अनबन की भी सामने आई है।
बताते हैं कि फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन के रवैये से तब्बू इतनी खफा रहीं कि फिल्म की रिलीज से पहले इसके प्रचार में उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ किसी मंच पर मौजूद रहने से मना कर दिया। कार्तिक के अति आत्मविश्वास और उनके दिन बदलने के साथ बदल जाने वाले फैसलों से उनके करीबी भी परेशान बताए जाते हैं।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List