कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बेटे को ऐसे चिढ़ाते थे उसके दोस्त... फिर कॉमेडियन ने उठाया ये कदम
Comedian Sunil Grover's son was teased like this by his friends, then the comedian took this step
1.jpg)
सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को बहुत पसंद किया जाता है. टीवी पर उन्होंने कभी रिंकू भाभी तो कभी गुत्थी बनकर लोगों को खूब हंसाया है. वह जब भी स्क्रीन पर लड़की के गेटअप में एंट्री मारते हैं, तो लोगों की हंसी छूट जाती है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और वह देखते ही देखते सभी के चेहते बन गए हैं.
सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को बहुत पसंद किया जाता है. टीवी पर उन्होंने कभी रिंकू भाभी तो कभी गुत्थी बनकर लोगों को खूब हंसाया है. वह जब भी स्क्रीन पर लड़की के गेटअप में एंट्री मारते हैं, तो लोगों की हंसी छूट जाती है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और वह देखते ही देखते सभी के चेहते बन गए हैं.
हालांकि, सुनील ग्रोवर का लड़की के गेटअप में कॉमेडी करना उनके बेटे का पसंद नहीं था. एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने खुद ये खुलासा किया था. सुनील ने बताया कि एक दिन बेटे ने मुझसे कहा कि पापा आप लड़की मत बना करो. फिर मुझे पता चला कि मेरे लड़की वाले गेटअप को लेकर उसके दोस्त उसे चिढ़ाते हैं, इसलिए उसे स्क्रीन पर मेरा लड़की बनना पसंद नहीं है.
सुनील ग्रोवर ने बताया, 'मेरे बेटे को उसके दोस्त चिढ़ाते थे कि तेरे पापा तो लड़की बनते हैं. एक दिन उसने मुझसे बोला कि पापा आप लड़की मत बना करो. मैंने बिल्डिंग में बात की तो पता चला कि कुछ बच्चे उसे इस बात को लेकर चिढ़ाते हैं. एक दिन मैं उसे मॉल लेकर गया. वहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए और मेरे साथ सेल्फी खिंचवाई. ये सब देखकर उसे अहसास हुआ कि मैं तो बहुत अच्छा काम कर रहा हूं. मैंने उसे बताया कि इतने लोगों के चेहरे पर हम लोग स्माइल लाते हैं.'
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने आगे कहा कि कॉमेडियन बनना बहुत मुश्किल है और उससे भी मुश्किल काम होता है लोगों को हंसाना. मुझे तो लगता है कि कॉमेडियन किसी संत से कम नहीं है. कॉमेडियन लगभग डॉक्टर ही होते हैं, क्योंकि आप लोगों को हंसा रहे हैं. मैं कहीं भी जाता हूं, तो लोग कितने भी तनाव में क्यों ना हो, लेकिन मुझे देखकर उनके चेहरे पर स्माइल आ जाती है. यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है'.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List