उत्तर प्रदेश अयोध्या मे जल्द बनेगा महाराष्ट्र भवन- सीएम शिंदे
Maharashtra Bhavan to be built soon in Ayodhya, Uttar Pradesh – CM Shinde
उत्तर प्रदेश अयोध्या मे जल्द महाराष्ट्र भवन बनेगा.रविवार को एक उत्तर भारतीय कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की है. शिंदे ने कहा की महाराष्ट्र और उत्तर भारत की संस्कृति एक है. उत्तर भारतीय समाज की प्रशंसा करते हुए सीएम शिंदे ने कहा की उत्तर भारत के बड़ी संख्या मे लोग आए है इसलिए मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बन पाया हूँ.इसलिए मैं बार बार अयोध्या जाता हूँ.
मुंबई : उत्तर प्रदेश अयोध्या मे जल्द महाराष्ट्र भवन बनेगा.रविवार को एक उत्तर भारतीय कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की है. शिंदे ने कहा की महाराष्ट्र और उत्तर भारत की संस्कृति एक है. उत्तर भारतीय समाज की प्रशंसा करते हुए सीएम शिंदे ने कहा की उत्तर भारत के बड़ी संख्या मे लोग आए है इसलिए मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बन पाया हूँ. इसलिए मैं बार बार अयोध्या जाता हूँ.
उन्होंने कहा कि अपने विधायकों के साथ जल्द अयोध्या जाऊंगा. और भगवान श्रीराम का दर्शन करू.सीएम शिंदे मे कहा कि अयोध्या मे महाराष्ट्र भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है. जल्द भवन का निर्माण का काम जल्द शुरू होगा.उन्होंने कहा कि लाखों कि संख्या मे महाराष्ट्र के लोग अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन के लिए जाते है जिनके रहने कि व्यवस्था के लिए वहा महाराष्ट्र भवन निर्माण का सरकार ने फैसला लिया है।
सीएम शिंदे ने कहा कि पांच महीने पहले बालासाहेबची शिवसेना और भाजपा (B J P) की सरकार आई है.राज्य की जनता इस सरकार से बहुत खुश है.हमारी सरकार के निर्णय से पूरा देश खुश है. हम लोग जहा जहा जाते है वहा वहा लोग आते है.जनता के चेहरे पर आनंद दिखता है.
तो मुझे लगता है कि हमारी सरकार का निर्णय सही है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जनता कि यह सरकार सभी जातिपाती और धर्म को साथ लेकर विकास करना है.मुख्यमंत्री ने कहा कि ज़ब हम विधायकों के साथ गुहावटी गया था तो उस समय सबसे पहले पासी समाज ने हमें समर्थन दिया था. उत्तर भारत और महाराष्ट्र मे कुछ फर्क नहीं है. इसलिए मुंबई मे पासी समाज के लिए भवन निर्माण किया जाएगा.
Comment List