मुंबई के मालाड इलाके में 10 लाख के नकली सिक्के के साथ एक गिरफ्तार
One arrested with fake coins worth Rs 10 lakh in Mumbai's Malad area

मालाड इलाके में मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये के नकली सिक्कों के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचना जिग्रेश गाला (42 वर्ष) के रूप में की गई है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में छापा मार कर नकली सिक्के बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया था.
मुंबई : मुंबई के मालाड इलाके में मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये के नकली सिक्कों के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचना जिग्रेश गाला (42 वर्ष) के रूप में की गई है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में छापा मार कर नकली सिक्के बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया था.
इसकी छानबीन में पता चला कि मुंबई के मालाड इलाका स्थित पुष्पानगर में भी बड़े पैमाने पर नकली सिक्कों का धंधा किया जाता है. इसी जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से मालाड के पुष्पानगर स्थित वल्लभ सोसाइटी में छापा मारकर 9 लाख 46 हजार रुपये के नकली सिक्के बरामद कर आरोपित जिग्रेश गाला को गिरफ्तार किया. छानबीन में पता चला है कि नकली सिक्के धार्मिक स्थलों के पास चलाए जाते हैं. इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List