नालासोपारा में उधारी मांगने पर 20 वर्षीय युवक ने 35 वर्षीय शख्स के सिर पर पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट... गिरफ्तार
A 20-year-old youth pelted a stone on the head of a 35-year-old man for asking for a loan in Nalasopara... Arrested

नालासोपारा पूर्व में एक 35 वर्षीय शख्स की दर्दनाक हत्या होने की घटना सामने आई है। इस हत्या मामले में तुलिंज पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है,यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ,आरोपी दीपक गुप्ता ( 20 वर्ष ) ने मृतक पप्पू को महज इसलिए मार डाला कि उसने अपने किये काम का पैसा मांगा था.
नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व में एक 35 वर्षीय शख्स की दर्दनाक हत्या होने की घटना सामने आई है। इस हत्या मामले में तुलिंज पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है,यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ,आरोपी दीपक गुप्ता ( 20 वर्ष ) ने मृतक पप्पू को महज इसलिए मार डाला कि उसने अपने किये काम का पैसा मांगा था. यह घटना 25 फरवरी रात्रि लगभग 2 बजे आत्मवल्लभ सोसाइटी के सामने ब्रिज के नीचे, तुलिंज रोड,नालासोपारा पूर्व में पप्पू के सिर पर सीमेंट का पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था । पुलिस ने आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List