अमृता राव ने सलमान खान की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा... मैनेजर ने छुपाया वांटेड का ऑफर
Amrita Rao made a big disclosure about Salman Khan's film... Manager hid the offer of Wanted
बॉलीवुड में 'विवाह' और 'इश्क विश्क' के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाली अमृता राव हर किसी की फेवरेट हैं. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाए रहने वालीं अमृता राव आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनती रहती हैं. लेकिन हाल ही में अमृता राव ने अपने किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' में हैरान करने वाला खुलासा किया है. अमृता ने बताया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' के लिए अप्रोच किया गया था.
बॉलीवुड में 'विवाह' और 'इश्क विश्क' के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाली अमृता राव हर किसी की फेवरेट हैं. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाए रहने वालीं अमृता राव आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनती रहती हैं. लेकिन हाल ही में अमृता राव ने अपने किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' में हैरान करने वाला खुलासा किया है. अमृता ने बताया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' के लिए अप्रोच किया गया था. दरअसल, हाल ही में अमृता राव ने अपनी बुक कपल में थिंग्स में सलमान खान की वांटेड को लेकर बड़ी बात बताई है. अमृता राव ने बताया है- 'कुछ महीनों पहले ही मुझे ये एहसास हुआ था कि सलमान खान की एक फिल्म के लिए मुझे अप्रोच किया गया था.
उस दौरान में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक तेलूगु फिल्म की शूटिंग कर रही थी. शूटिंग के बाद होटल में मेरी मुलाकात एक प्रोडेक्शन टीम के एक शख्स से हुई, जिसने श्री बोनी जी के साथ मिलकर काम किया था. उन्होंने मेरा हाल चाल पूछा और कहा कि अगर हमारी तारीखें आपस में नहीं टकराती तो शायद आप हमारे लिए सलमान खान की फिल्म वांटेड के लिए काम कर रहे होते. मैंने उनसे पूछा पर आपको किसने बताया कि मैं खाली नहीं थी. इस पर उन्होंने कहा कि हमने आपके मैनेजर को कॉल किया था. उन्होंने हमसे कहा था कि आप बिजी हैं और आपके पास डेट नहीं हैं.'
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अमृता राव ने कहा कि- 'ये जानकर मेरा दिल टूट गया और मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मेरे मैनेजर ने मुझसे इतना बड़ा ऑफर छुपाया था, अगर मुझे मालूम होता तो हर कीमत पर अपनी तारीख निकालती. छटपटाते हुए मैंने अपने मैनेजर को निकाल दिया, इससे पहले जाते जाते मेरे एक्स मैनेजर ने मुझे यह गहरा सदमा पहुंचाने वाली गिफ्ट देने का फैसला किया था.' मालूम हो कि फिल्म 'वांटेड' ने सलमान के डूबते करियर को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया था.
Comment List