सामने आया सलमान खान के शो का नया प्रोमो, एलिमिनेशन को लेकर सुपरस्टार ने रिवील की ये बात
Salman Khan show Bigg Boss OTT new promo released....
सलमान खान का रिएलिटी शो ओटीटी पर आने वाला है ऐसे में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. बिग बॉस ओटीटी 2 में एलिमिनेशन और सरवाइवल को लेकर नई बात सामने आई है..
सुपरस्टार सलमान खान ने टीवी पर तो बिग बॉस के हर सीजन से धूम मचाई है, इस बार सलमान खान ओटीटी पर भी सेम ऐसे ही धमाल मचाने वाले हैं. इससे पहले ओटीटी बिग बॉस के सीजन 1 को करण जौहर होस्ट कर चुके हैं. लेकिन शो इतना पसंद नहीं किया गया. ऐसे में सलमान खान इस बार ओटीटी रिएलिटी शो को होस्ट करने जा रहे हैं. अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने लाया गया है, जिसमें एक खास इनफॉर्मेशन भी दी गई है....Salman Khan show Bigg Boss OTT....
शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर सलमान खान का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें फैंस को वह महत्वपूर्ण जानकारी देते दिख रहे हैं. प्रोमो में सलमान बताते हैं कि 'इस बार इतनी लगेगी, कि आपकी मदद लगेगी' यानी शो में इस बार सीधे तौर पर ऑडियंस को इनवॉल्व किया जाएगा. हालांकि कैसे? ये बड़ा सवाल है. आखिर कैसे इस ओटीटी रिएलिटी शो को जनता के साथ इनवॉल्व किया जाएगा ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा....Salman Khan show Bigg Boss OTT.....
खास बात ये रहेगी कि शो में पूरी पॉवर ऑडियंस को दी जाएगी. प्रोमो शेयर करते वक्त जो खास जानकारी दी गई है वो कैप्शन में लिखी गई है- 'हम सभी के फेवरेट सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस ला रहे हैं इसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं.इस बार लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप.' यानी ऑडियंस को इतना अधिकार दिया जाएगा कि वे किसकी लगाएंगे और किसको बचाएंगे, ये सब ऑडियंस के हाथों में ही होगा. बता दें, इस बार शो में बड़ा धमाल मचने वाला है. सलमान के शो में जंगल थीम होगी, जिसकी वजह से शो पर आने वाले सेलेब्स कंफर्टजोन में तो बिलकुल नहीं रहेंगे. उन्हें इस शो पर अपना कंफर्ट अर्न करना होगा.....Salman Khan show Bigg Boss OTT.....
Comment List