बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की ड्रेस देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल... कहा- ‘बाथटब में से उठकर आई हो नोरा जी
Seeing the dress of Bollywood actress Nora Fatehi, people trolled fiercely... Said- 'Nora ji has come out of the bathtub'
नोरा फतेही बॉलीवुड की टॉप मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस में से एक हैं। नोरा के हुस्न के दीवाने न सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब हैं। नोरा अपने डांस मूव्स और स्टाइल से लोगों को फैन बनाती रहती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। वो न सिर्फ अपने डांस बल्कि अपने बोल्ड फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। वह अक्सर नए-नए लुक्स को ट्राई करती रहती हैं, लेकिन इस बार उनका कुछ अलग ट्राई करना भारी पड़ गया है।
नोरा फतेही बॉलीवुड की टॉप मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस में से एक हैं। नोरा के हुस्न के दीवाने न सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब हैं। नोरा अपने डांस मूव्स और स्टाइल से लोगों को फैन बनाती रहती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। वो न सिर्फ अपने डांस बल्कि अपने बोल्ड फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। वह अक्सर नए-नए लुक्स को ट्राई करती रहती हैं, लेकिन इस बार उनका कुछ अलग ट्राई करना भारी पड़ गया है। नोरा का लेटेस्ट लुक देख लोग न सिर्फ उन्हें ट्रोल कर रेह हैं, बल्कि मजेदार उनकी ड्रसे को चीजो से कम्पेयर भी कर रहे हैं। नोरा फतेही हाल ही में एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनीं।
इस दौरान रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखरने में नोरा जरा भी पीछे नहीं रहीं। इस दौरान नोरा ने व्हाइट मर्मेड लुक को कैरी किया था। बात दें कि नोरा ने व्हाइट कलर की लांग बॉडी फिटिंग ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस पर लांग को चुना था। जिस पर लांग ट्रेन ऐड थी। उनकी इस हाई नेक ड्रेस पर सिल्वर स्टोन से एंब्रायडरी की गई थी। वहीं फिगर फिटिंग और बैक पर लगी लांग ट्रेल वाली ड्रेस में नोरा जहां काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। वहीं, इस ड्रेस के स्लीव को देखकर लोगों का सिर चकरा गया।
नोरा फतेही की इस मर्मेड स्टाइल वाली ड्रेस की स्लीव काफी अजीब और ड्रामेटिक दिख रही थी। इसको देखकर ऐसा लग रहा था जैसे दो तकिए या फिर सेविंग फोम हो। इस ड्रेस को साथ नोरा ने मेसी हाई बन हेयर स्टाइल बना रखी थी। वहीं, पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक और विंग्ड आई लाइनर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। नोरा फतेही का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका लुक देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘शेविंग फोम से गिरा रेजर लग रही है।‘ वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘बाथटब में से उठकर आई हो नोरा जी।‘ वहीं कई यूजर्स उनकी ड्रेस को राजाई तो कई तकिया बता रहे हैं। हालांकि नोरा के इतने स्टाइलिश लुक को देख कई फैंस तारीफ भी जमकर कर रहे हैं।
Comment List