उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब की एंट्री...
Uddhav Thackeray fiercely attacked BJP, said- Aurangzeb's entry in Maharashtra politics...
ठाकरे ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी कह रहे हैं कि मैं अकेला सब पर भारी. अगर ऐसा है तो आपको हर जगह कूड़े की गाड़ी क्यों घूमानी पड़ रही है. सभी तरफ से आप कूड़ा क्यों इकठ्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप उद्धव ठाकरे को हराने में कामयाब हो सकते है तो लड़िए लेकिन याद रखिए कि आपका मुकाबला मेरे शिवसैनिकों से होगा.
महाराष्ट्र : लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने बुलढाणा जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जो लोगों को डराने और पार्टी तोड़ने का काम कर रही है वो औरंगजेब की मानसिकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस मिट्टी में, छत्रपति शिवाजी, जिजाऊ जैसे महान लोगों ने जन्म लिया. हमरा सौभाग्य है कि हमने भी उसी मिट्टी में जन्म लिया. उसी मिट्टी में खंडोजी खोपडे, सुधाजी पिसाल, पंत जैसे के वारिस भी अब तक पैदा हो रहे हैं.
उसके अलावा उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम ने कहा था कि वह दो पार्टीयों को तोड़कर सत्ता में आए. शर्म आनी चाहिए इन लोगों को कि दो पार्टियों को तोड़ने की नौबत आ गई.
ठाकरे ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी कह रहे हैं कि मैं अकेला सब पर भारी. अगर ऐसा है तो आपको हर जगह कूड़े की गाड़ी क्यों घूमानी पड़ रही है. सभी तरफ से आप कूड़ा क्यों इकठ्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप उद्धव ठाकरे को हराने में कामयाब हो सकते है तो लड़िए लेकिन याद रखिए कि आपका मुकाबला मेरे शिवसैनिकों से होगा.
Comment List