चंकी पांडे ने बनाया पहला पास्ता आर्ट... बेटी अनन्या पांडे ने 11 रुपए में लिया खरीद, तस्वीरें इंस्टाग्राम पर की शेयर
Chunky Pandey made the first pasta art ... Daughter Ananya Pandey bought it for Rs 11, shared photos on Instagram

चंकी पांडे ने इसके पहले इस भूमिका के बारे में बताते हुए कहा था, 'आखरी पास्ता का सीक्रेट हाउसफुल 1 में है। यह रोल साजिद खान खुद करना चाहते थे। इसके बाद वे मुझे एक पार्टी में मिले। उन्होंने कहा कि मेरे पास आपके लिए एक रोल है लोग चाहते हैं मैं करूं लेकिन मैं डायरेक्ट और एक्ट दोनों नहीं कर सकता। इसके चलते आखरी पास्ता का जन्म हुआ।'
एक तस्वीर में, चंकी पांडे पास्ता के कटोरे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उसके जैसा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में, फोटो फ्रेम कर दीवार पर टंगी नजर आ रही है। चक्की पांडे इसे बहुत गर्व से दिखा रहे हैं। अनन्या पांडे ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'पिताजी ने आज ड्राइंग पर हाथ आजमाया। यह पहला पार्ट है और हां मैंने खरीद लिया है।' उन्होंने यह भी बताया कि पिता को ₹11 दिए हैं। चंकी पांडे ने इस पर आखिरी पास्ता लिखा है। उन्होंने हाउसफुल फिल्म में इससे जुड़ा किरदार निभाया था।
चंकी पांडे ने इसके पहले इस भूमिका के बारे में बताते हुए कहा था, 'आखरी पास्ता का सीक्रेट हाउसफुल 1 में है। यह रोल साजिद खान खुद करना चाहते थे। इसके बाद वे मुझे एक पार्टी में मिले। उन्होंने कहा कि मेरे पास आपके लिए एक रोल है लोग चाहते हैं मैं करूं लेकिन मैं डायरेक्ट और एक्ट दोनों नहीं कर सकता। इसके चलते आखरी पास्ता का जन्म हुआ।'
अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह पति पत्नी और वो में भी नजर आई थी। उन्होंने खाली-पीली और गहराइयां में भी काम किया था। हाल ही में, वह लाइगर में नजर आई है। वह जल्द खो गए हम कहां में नजर आएंगी।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List