...अब लगातार बढ़ रहा है मोबाइल ब्लास्ट का आंकड़ा !
... Now the number of mobile blasts is increasing continuously!
26.jpg)
लिथियम एक काफी रिएक्टिव एलिमेंट है। इसमें जरा सी चूक भी गंभीर परिणाम दे सकती है। फोन की बैटरी डैमेज होने पर इसमें ब्लास्ट का खतरा बना रहता है। मोबाइल फोन के जानकर व आईटी एक्सपर्ट के अनुसार, कई बार बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं, जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंजेस होते हैं और बैटरी फट जाती है। फोन चार्जिंग पर लगाकर म्यूजिक सुनने या यूज करने से दुर्घटना होने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें यूजर की जान तक जा चुकी है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आज घर-घर में बम मौजूद हैं। ये बम कुछ और नहीं, बल्कि आपके हाथ में मौजूद रहनेवाला मोबाइल फोन है। अगर इसके रख-रखाव में लापरवाही बरती गई तो यह किसी बम की तरह फटकर आपकी जान भी ले सकता है। हाल ही में केरल में त्रिसुर जिले के तिरुविल्वमला में मोबाइल फोन फटने से ८ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम आदित्यश्री था।
इसके पहले भी फोन फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बच्ची के जिस मोबाइल में ब्लास्ट हुआ उसे तीन साल पहले खरीदा गया था और पिछले साल ही फोन की बैटरी बदलवाई गई थी। चूंकि आजकल लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है, ऐसे में ये घटना कभी भी किसी के भी साथ हो सकती है। इसलिए सावधान रहना जरूरी है फोन में ज्यादातर ब्लास्ट की घटनाएं बैटरी की वजह से होती हैं। फोन में लिथियम आयन या लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।
लिथियम एक काफी रिएक्टिव एलिमेंट है। इसमें जरा सी चूक भी गंभीर परिणाम दे सकती है। फोन की बैटरी डैमेज होने पर इसमें ब्लास्ट का खतरा बना रहता है। मोबाइल फोन के जानकर व आईटी एक्सपर्ट के अनुसार, कई बार बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं, जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंजेस होते हैं और बैटरी फट जाती है। फोन चार्जिंग पर लगाकर म्यूजिक सुनने या यूज करने से दुर्घटना होने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें यूजर की जान तक जा चुकी है।
इसलिए कभी भी चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें। कभी भी स्मार्टफोन को अपने एकदम पास रखकर न सोएं। एक्सपर्ट्स भी कह चुके हैं कि मोबाइल डिवाइसेज नजदीक होने से ब्रेन सिग्नल में बाधा पहुंचती है, इससे नींद अच्छे से नहीं आती। जहां सूरज की किरणें सीधे आ रही हों या गर्मी वाली जगह जैसे कार के डेशबोर्ड पर मोबाइल को रखकर चार्ज न करें। इससे टेम्प्रेचर बढ़ने के कारण बैटरी ब्लास्ट हो सकती है। कई बार हम तकिये के नीचे फोन चार्ज पर लगाकर छोड़ जाते हैं, इससे भी हीट की प्रॉब्लम हो सकती है और आग तक लग सकती है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List