संभल: बढ़ती जा रही हैं सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें; 35ए का नोटिस देने पहुंची पुलिस और एसआईटी की टीम
Sambhal: MP Ziaur Rahman Barq's troubles are increasing; Police and SIT team arrived to give notice of 35A

24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्व के दौरान भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी बनाए गए सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी सिलसिले में एसआइटी और नखासा थाना पुलिस मंगलवार को उनके आवास पर 35ए का नोटिस देने पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। नोटिस तामिल न हो पाने के कारण पुलिस और एसआईटी की टीम वापस लौट आई।
संभल: 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्व के दौरान भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी बनाए गए सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी सिलसिले में एसआइटी और नखासा थाना पुलिस मंगलवार को उनके आवास पर 35ए का नोटिस देने पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। नोटिस तामिल न हो पाने के कारण पुलिस और एसआईटी की टीम वापस लौट आई। अब माना जा रहा है कि जल्द ही दोबारा नोटिस की तामिली की जाएगी।
24 नवंबर को संभल में भड़की थी हिंसा
दरअसल, 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और 25 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मुख्य आरोपी बनाया था और प्राथमिकी दर्ज की थी।
सांसद ने हाईकोर्ट से ले रखा है स्टे
हालांकि उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है। सांसद पर कई अन्य आरोप भी हैं। उन पर बिजली चोरी और बिना नक्शा पास कराए आवास निर्माण कराने का भी आरोप है। रविवार को हिंसा मामले की प्राथमिकी में जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसआईटी की टीम घर पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला
अब मंगलवार को एसआइटी टीम नखासा थाना पुलिस के साथ सांसद के आवास पर पूछताछ में सहयोग करने का नोटिस तामिल कराने पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। टीम ने काफी देर इंतजार किया, लेकिन जब किसी कोई नहीं मिला तो वे वापस लौट गए। एसआइटी अब दोबारा नोटिस तामिल कराएगी, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List