पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा पहुंचे... यहां रूस-चीन के नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग
Pakistan's Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari arrives in Goa... Will hold meeting with Russia-China leaders here
1.jpg)
पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री का यह भारत दौरा 12 साल बाद हो रहा है, अब से पहले 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत आई थीं. बिलावल ने पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे. बिलावल ने कहा कि मैं आज भारत जा रहा हूं. वहां SCO की मीटिंग में हिस्सा लूंगा. उस मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला ये बताता है कि पाकिस्तान SCO को कितनी अहमियत देता है.
पाकिस्तान : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत दौरे पर आये हैं. बिलावल गुरुवार (4 मई) की दोपहर को गोवा पहुंचे, यहां वह चीन की अगुवाई वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होंगे. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों संग वार्ता करेंगे. उनकी बैठक 2 दिनों तक होगी. बिलावल भुट्टो का पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर यह पहला भारत दौरा है.
इसके अलावा पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री का यह भारत दौरा 12 साल बाद हो रहा है, अब से पहले 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत आई थीं. बिलावल ने पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे. बिलावल ने कहा कि मैं आज भारत जा रहा हूं. वहां SCO की मीटिंग में हिस्सा लूंगा. उस मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला ये बताता है कि पाकिस्तान SCO को कितनी अहमियत देता है.
उन्होंने कहा, "मैं सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा के लिए उत्सुक हूं." बता दें कि SCO मीटिंग इस बार 4-5 मई 2023 को भारत में हो रही है. इस मीटिंग के साथ-साथ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक भी होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि बैठक में SCO के सभी मेंबर देशों को आमंत्रित किया गया है. इस आमंत्रण के बाद रूस और चीन के विदेश मंत्री भी भारत आये हैं, वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भी गोवा पहुंच गये हैं.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List