मुख्यमंत्री फडणवीस में हिम्मत है तो मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाकर दिखाएं - हुसैन दलवई
If Chief Minister Fadnavis has the courage, he should remove the tomb of Mughal emperor Aurangzeb - Hussain Dalwai
By Online Desk
On
.jpg)
औरंगजेब की कब्र को लेकर अभी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस नेता का इस मामले में बयान आया है. हुसैन दलवई ने नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाकर दिखाएं.
मुंबई : औरंगजेब की कब्र को लेकर अभी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस नेता का इस मामले में बयान आया है. हुसैन दलवई ने नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाकर दिखाएं.
हिम्मत है तो औरंगजेब की कब्र हटाएं
बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने एक कमेटी बनाई है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. हम लोग वहां जाएंगे और सच्चाई लोगों के सामने लाएंगे. कांग्रेस नेता ने सीधे तौर पर इस इस हिंसा का जिम्मेदार सीएम को बताया.
नागपुर हिंसा पर सीएम के बयान
दलवई आगे कहा कि हिंसा क्यों हुई? इसके पीछे आप देखेंगे कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिस तरह से औरंगजेब की कब्र को हटाने से जुड़े बयान दिए थे. उनके बयानों ने मुसलमानों के खिलाफ एक माहौल तैयार किया. औरंगजेब की कब्र औरंगाबाद में है. नागपुर में आंदोलन करने की क्या जरूरत थी? अगर देवेंद्र फडणवीस में हिम्मत है तो औरंगजेब की कब्र हटाएं.
औरंगजेब से जुड़ा मराठा समाज का इतिहास
हुसैन दलवई ने कहा औरंगजेब की कब्र का यहां रहने से हमारा इतिहास हमें बताता है कि औरंगजेब मरने के लिए दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन वह नहीं जा पाया. इससे हमारा मराठा समाज का इतिहास जुड़ा हुआ कि कैसे हमारे मराठा समाज के शूरवीरों ने औरंगजेब को यहां घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

24 Mar 2025 18:49:05
58 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति ने ऑनलाइन शेयर बाजार निवेश घोटाले में 12 लाख रुपये गंवा दिए। उसने यूट्यूब पर शेयर...
Comment List