तानिया ने एक्टिंग से पहले की थी डॉक्टरी की तैयारी... शादी से बचने के लिए भाग गई थीं कनाडा
Tania had done medical preparation before acting... had fled to Canada to avoid marriage
6 मई 1993 के दिन झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी तानिया के माता-पिता पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में तानिया का बचपन अमृतसर में बीता और पढ़ाई-लिखाई भी पंजाब में ही हुई. अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल लूटने में माहिर तानिया ने अपनी जिंदगी में ऐसे-ऐसे काम किए हैं, जो आज भी हर किसी को हैरान कर देते हैं. तानिया ने अपने अभिनय, खूबसूरती और क्यूट सी स्माइल से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. उन्होंने फिल्म 'सुफना' में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा दिया था.
अपनी शादी से किसी का भागना आम बात है. अक्सर यह किसी लड़की या लड़के के चक्कर में होता है, लेकिन हमारी कहानी की हसीना ने ऐसा किसी लड़के या लड़की के चक्कर में नहीं किया था. अब आपको उनके इस फैसले की वजह जाननी है तो इस रिपोर्ट को एक सांस में पूरा पढ़ ही लीजिए... दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की दिलकश हसीना तानिया की. आज तानिया का बर्थडे है तो हम आपको उनकी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.
6 मई 1993 के दिन झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी तानिया के माता-पिता पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में तानिया का बचपन अमृतसर में बीता और पढ़ाई-लिखाई भी पंजाब में ही हुई. अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल लूटने में माहिर तानिया ने अपनी जिंदगी में ऐसे-ऐसे काम किए हैं, जो आज भी हर किसी को हैरान कर देते हैं. तानिया ने अपने अभिनय, खूबसूरती और क्यूट सी स्माइल से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. उन्होंने फिल्म 'सुफना' में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा दिया था.
भारतीय परिवारों में शादी से बचने के लिए लड़कियों के भागने के किस्से आम हैं. तानिया ने भी ऐसा ही किया था. दरअसल, उनके घरवाले शादी के लिए दबाव बना रहे थे. ऐसे में तानिया भारत छोड़कर कनाडा भाग गईं. इसका खुलासा तानिया ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था, 'मेरे माता-पिता नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं, लेकिन उन्होंने बाद में मुझे इसी फील्ड में करियर बनाने की इजाजत दे दी. हालांकि, उनकी शर्त थी कि मैं ग्रैजुएशन और पोस्ट-ग्रैजुएशन पूरी करूं. दरअसल, चंडीगढ़ में ग्रैजुएशन के बाद पीजी के लिए तानिया कनाडा चली गईं. तानिया ने बताया कि अगर मैं भारत में रुकती तो निश्चित तौर पर मेरी शादी करा दी जाती.
मेरे माता-पिता का मानना था कि अगर मेरा ध्यान पढ़ाई-लिखाई पर रहेगा तो मैं एक्टिंग से दूर हो जाऊंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गौरतलब है कि छह साल की पढ़ाई के बाद तानिया ने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा किया. इसके बाद उनके माता-पिता भी मान गए. बता दें कि तानिया पढ़ाई में भी काफी अच्छी हैं. वह मेडिकल एंट्रेंस भी दे चुकी हैं. दरअसल, तानिया के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बने, लेकिन तानिया ने अभिनय को अपना करियर बना लिया.
Comment List