मनपा आयुक्त के आदेशों को ठेंगा दिखाते अधिकारी... मलाड मालवणी में धडल्ले से चल रहे अवैध स्टूडियो
Officials flouting the orders of Municipal Commissioner… Illegal studios running rampant in Malad Malvani

अवैध रूप से चल रहे स्टूडियो पर कार्रवाई न करने को लेकर खुलासा मांगा है। बता दे कि मनपा प्रशासन ने मलाड स्थित मालवणी में चल रहे फिल्म स्टूडियो पर पिछले दिनो कठोर कार्रवाई करते हुए जमीदोस्त कर दिया। मलाड में बने फिल्म स्टूडियो सी आर जेड में चल रहे थे।
मुंबई : मलाड मालवणी में चल रहे अवैध फिल्म स्टूडियो को मनपा प्रशासन ने जमीदोस्त कर दिया। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मुंबई में फिल्म स्टूडियो बनाने की मंजूरी देने के लिए नई नियमावली बनाने का निर्देश दिया ।
मनपा आयुक्त ने नई नियमावली बनने तक फिल्म स्टूडियो बनाने की अनुमति न देने का निर्देश दिया।इसके बावजूद मुंबई में आर सेंट्रल वार्ड और पी नार्थ वार्ड में अवैध रूप से फिल्म स्टूडियो धडल्ले से चल रहे है।मनपा का अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने अवैध रूप से चल रहे फिल्म स्टूडियो पर दोनो ही वार्ड के डीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अवैध रूप से चल रहे स्टूडियो पर कार्रवाई न करने को लेकर खुलासा मांगा है। बता दे कि मनपा प्रशासन ने मलाड स्थित मालवणी में चल रहे फिल्म स्टूडियो पर पिछले दिनो कठोर कार्रवाई करते हुए जमीदोस्त कर दिया। मलाड में बने फिल्म स्टूडियो सी आर जेड में चल रहे थे।
अभी गोरेगांव पूर्व में मरोल मरोशी के भूखंड क्रमांक 1627 A पर बना स्टूडियो जिसकी परमीशन 1 जनवरी 2023 को खत्म हो गई है इसके बावजूद फिल्म स्टूडियो धडल्ले से चल रहा है जिसको लेकर भाजपा के स्थानीय नेता ने शिकायत भी दर्ज कराई है बावजूद इसके मनपा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इसी तरह आर सेंट्रल वार्ड के अन्तर्गत आने वाले बोरीवली पश्चिम में कच्छी ग्राउंड के पास कच्छी ट्रस्ट की जमीन पर दो फिल्म स्टूडियो की अनुमति लेकर 5 फिल्म स्टूडियो बनाया गया है। मनपा अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने आर सेंट्रल वार्ड के डेजिगनेट ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि अवैध चल रहे स्टूडियो पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई ।
दोनो ही वार्ड में धडल्ले से चल रहें फिल्म स्टूडियो सी आर जेड में चल रहे है। मनपा तात्कालिक समय के लिए फिल्म स्टीडियो की बनाने की अनुमति देती है। फिल्म स्टूडियो चलाने वाले मालिक तात्कालिक अनुमति लेकर समय बीत जाने के बावजूद अवैध रूप से फिल्म स्टूडियो जारी रखते है।
मनपा इसी के चलते अवैध रूप से चलने वाले फिल्म स्टूडियो पर लगाम लगाने के लिए नई नियमावली बनाने का निर्णय लिया।मनपा की नई नियमावली जल्द मूलरूप में आ जाने की जानकारी मनपा के वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List