मुंबई से गोवा जाना होगा और आसान, इस रूट पर मिलने वाली है लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
Mumbai-Goa Vande Bharat Express to start soon from next month

मुंबईकरों को जल्द एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है जो मुंबई से गोवा के बीच चलेगी.इसे लेकर 16 मई को ट्रायल रन शुरू किया गया.
वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक और खुशखबरी मिलने वाली है. बहुत जल्द लोगों के लिए मुंबई से गोवा जाना आसान होने वाला है. मुंबई से गोवा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने वाली है. रेलवे मुंबई से गोवा के बीच में नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर 16 मई को ट्रायल रन शुरू किया गया. मुंबई से रेलवे पहले ही तीन वंदे भारत ट्रेन चला रही है, जिसमें मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. एक बार ट्रायल पूरा होने के बाद ये ट्रेन बहुत जल्द पटरी पर आ जाएगी...Mumbai-Goa Vande Bharat Express to start soon...
मुंबई से गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने के पहले ओडिशा की पुरी से बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. आपको बता दें कि पीएम मोदी 18 मई, 2023 को एक वर्चुअल इवेंट में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. ये ट्रेन पुरी से हावड़ा के बीच खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर-क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रूकेगी...Mumbai-Goa Vande Bharat Express to start soon...
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में मुंबई-पुणे और मुंबई-नासिक के बीच बिना किसी सपोर्टिंग रियर इंजन के सबसे ऊंचे घाटों पर चढ़ने और उतरने वाली ट्रेनों की पहली कैटेगरी है. सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी तरह की पहली स्व-चालित ट्रेन है, जिसमें एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच होते हैं. जिनमें रिवॉल्विंग चेयर होती हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. भारतीय रेलवे प्रमुख मार्गों पर देश भर में 2023 के अंत तक 75 वंदे भारत ट्रेनों के संचालन की योजना पर काम कर रहा है...Mumbai-Goa Vande Bharat Express to start soon...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List