द केरला स्टोरी के जरिए प्रकाश राज ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, जानिए क्या कहा?
Prakash Raj takes a jibe at Central Government through film The Kerala Story.....
'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर विवाद जारी है. प्रकाश राज ने फिल्म के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर दिन इस फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर लगे बैन को हटा दिया है. इस बीच एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
प्रकाश राज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द केरला स्टोरी' का एक पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'डियर सुप्रीम लीडर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए इस काल्पनिक प्रोपगेंडा फिल्म का बेतहाशा प्रचार करने और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका डिस्क्लेमर क्या है? इसके साथ ही प्रकाश राज ने #जस्ट आस्किंग लिखा है.
प्रकाश राज ने अपने इस पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लेख किया है, जिसमें कहा गया कि मेकर्स एक डिस्क्लेमर लगाएंगे कि इस फिल्म में दिखाई गई चीजों का कोई प्रमाणिक तथ्य उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा निर्माताओं को यह भी उल्लेख करने का आदेश दिया गया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि केरल की हजारों महिलाओं को कट्टरपंथी बनाया गया था.
द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी 3 लड़कियों पर आधारित है, जिनका ब्रेनवॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस जॉइन करने के लिए जबरदस्ती मजबूर किया जाता है. फिल्म की इस थीम को लेकर शुरुआत से ही विरोध हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है.
बताते चलें कि अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. हालांकि, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. सेकेंड वीक के गुरुवार को द केरला स्टोरी ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह ये फिल्म भारत में अब तक 171.72 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है...
Comment List