शूटिंग के दौरान Anupam Kher को लगी चोट, पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
Anupam Kher Injured During the shooting of his upcoming film...
अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Vijay69' की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर ने पोस्ट कर बताया की उन्हें शूटिंग के दौरान चोट लग गई है।
अनुपम खेर ने पेस्ट शेयर कर कहा, ''आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल न हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल #Vijay69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर sling लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही @iamsrk और @hrithikroshan के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया! वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है! फोटो में मुस्कुराने के कोशिश genuine है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी। वैसे मां ने सुना तो बोली और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई!'' मैंने जवाब दिया मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!'' मां झांपड़ मारते मारते रुक गई!
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने हाल ही में यशराज फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म विजय 69 को लेकर घोषणा की है। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो कि एक उम्रदराज व्यक्ति के जीवन का वर्णन करेगी। फिल्म में वह व्यक्ति 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे, जो इससे पहले यशराज फिल्म्स के साथ मेरी प्यारी बिंदु के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्होंने मीरा नायर की द नेमसेक, आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म तारे जमीन पर और दीपा मेहता की वाटर जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है।
Comment List