वर्सोवा से विरार तक का सफ़र 45 मिनट में; सी-लिंक होगा 55 किमी लंबी
Travel from Versova to Virar in 45 minutes; Sea link will be 55 km long
मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने उत्तन (भाईंदर) से विरार के बीच 55 किमी लंबे नए लिंक रोड का प्लान तैयार कर लिया है। 55 किमी लंबी नई सड़क में 24 किमी का सी लिंक होगा। 19.1 मीटर चौड़ी और 5 लेन वाली सड़क के प्लान को मंजूरी के लिए जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा। 55 किमी की नई सड़क बीएमसी द्वारा तैयार किए जा रहे कोस्टल रोड से कनेक्ट होगी। कोस्टल रोड वर्सोवा से भाईंदर के उत्तन के बीच बन रहा है।
मुंबई : मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने उत्तन (भाईंदर) से विरार के बीच 55 किमी लंबे नए लिंक रोड का प्लान तैयार कर लिया है। 55 किमी लंबी नई सड़क में 24 किमी का सी लिंक होगा। 19.1 मीटर चौड़ी और 5 लेन वाली सड़क के प्लान को मंजूरी के लिए जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा। 55 किमी की नई सड़क बीएमसी द्वारा तैयार किए जा रहे कोस्टल रोड से कनेक्ट होगी। कोस्टल रोड वर्सोवा से भाईंदर के उत्तन के बीच बन रहा है।
एमएमआरडीए कमिश्नर संजय मुखर्जी के अनुसार, 55 किमी लंबी नई सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर) तैयार कर ली गई है। मौजूदा समय में डीपीआर के रिव्यू का काम अंतिम चरण में है। रिव्यू का काम फाइनल होते ही डीपीआर को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट कोस्टल रोड को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इन दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होने से वर्सोवा से विरार का सफर केवल 45 मिनट में पूरा करना संभव होगा।
3 स्थानों पर कनेक्टर की सुविधा
55 किमी लंबे मार्ग की लंबाई को देखते हुए प्रोजेक्ट में 3 स्थानों पर कनेक्टर की सुविधा होगी। वसई, विरार और उत्तन में कनेक्टर तैयार किए जाएंगे। 55 किमी के मार्ग का डीपीआर तैयार करने के साथ ही एमएमआरडीए प्रोजेक्ट के विस्तार की योजना पर भी काम कर रहा है। सरकार उत्तन से विरार तक बनने वाली सड़क का विस्तार पालघर तक करना चाहती है।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
मुंबई और एमएमआर को जोड़ने में यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अभी मुंबई आने के लिए इस रूट पर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और लोकल ट्रेन की ही सुविधा है, जिसकी वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर जाम और लोकल ट्रेन में भारी भीड़ रहती है। नए लिंक रोड के बनने से नागरिकों को ट्रैफिक जाम से जहां राहत मिलेगी, वहीं लोकल ट्रेन पर भी भार कम होगा। एमएमआरडीए दूसरे फेज में विरार से पालघर के बीच रोड तैयार करेगा।
यह कोस्टल रोड, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, बांद्रा-वर्सोवा, वर्सोवा-दहिसर और दहिसर -भाईंदर होते हुए उत्तन से विरार को कनेक्ट करेगी। फिर पालघर तक बनने वाली सड़क एक दूसरे से कनेक्ट होगी। इस वजह से यात्री के पास यात्रा पूरी करने के लिए नई सड़क का विकल्प उपलब्ध होगा। गाड़ियां बग़ैर ट्रैफिक में फंसे साउथ मुंबई से विरार और पालघर तक पहुंच सकेंगी।
Comment List