Khatron Ke Khiladi 13: बिना एलिमिनेशन ही ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर
Khatron Ke Khiladi 13: This contestant got out of the show without elimination
रोहित शेट्टी एक बार फिर से अपने एडवेंचर्स अंदाज के साथ टीवी पर लोट रहे हैं। उनका स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी का 13वें सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो में टीवी के कई जाने माने कलाकार खबरों से खेलते नजर आएंगे।
रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। एक बार फिर से रोहित अपने एडवेंचर्स अंदाज के साथ छोटे पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। इस शो का आगाज जल्द ही होने वाला है....Khatron Ke Khiladi 13 show...
ऐसे में फेंस के बीच इसको लेकर लगातार एक्साइटमेंट बनीं हुई है। शो के लेकर हर दिन नई अपडेट्रस सामने आ रही हैं, लेकिन अब जो खबर सुनने में आ रही है उसे जानकर आपको यकीनन तगड़ा झटलका लगने वाला है। इस शो का एक तगड़ा कंटेस्टेंट 'खतरों के खिलाड़ी 13' को बीच में छोड़ वापस मुंबई आ सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित रॉय, ‘खतरों के खिलाड़ी 13' को बीच में ही छोड़कर वापस मुंबई आ सकते हैं। इसके पीछे की वजह है उनका चोटिल होना। दरअसल, रिपोर्ट की मानें तो शो के दौरान एक स्टंट करते वक्त रोहित को काफी चोट लग रही है। ऐसे में इस शो में होने वाले दूसरे स्टंट को कर पाना रोहित के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं, डाॅक्टरों ने भी उन्हें आराम करने की सलाह दी है....Khatron Ke Khiladi 13 show......
यही नहीं, सुनने में ये भी आ रहा है कि उन्हें ठीक होने में फिलहाल अभी थोड़ा टाइम लगेगा। इसी वजह के चलते वह केप टाउन से मुंबई वापस आ सकते हैं। वहीं, अगर ऐसा हुआ तो रोहित के फैंस के लिए ये काफी बुरी खबर होगी। हालांकि, अभी तक एक्टर और मेकर्स की तरह से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है...Khatron Ke Khiladi 13 show...
आपको बता दें कि शो में जाने से पहले रोहित रॉय ने मीडिया से बात से बात करते हुए बताया था कि वह रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन' का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा था कि मैं जानता हूं कि शो में स्टंट के दौरान टीम के लोग कंटेस्टेंट का पूरा ध्यान रखते हैं और मैं भी अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखूंगा।
Comment List