मुंबई : बड़ी बहन से ज्यादा प्यार; महिला ने अपनी मां की कर दी हत्या
Mumbai: Woman killed her mother because she loved her elder sister more
कुर्ला इलाके में एक महिला ने अपनी ही बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे का जो मंशा सामने आई है वह भी हैरान करने वाली है. दरअसल, आरोपी महिला को ऐसा लगता था कि उसकी मां अपनी बड़ी बेटी से ज्यादा प्यार करती हैं और उससे नहीं. इस बात से नाराज होकर उसने अपनी मां की ही हत्या कर दी.
मुंबई कुर्ला इलाके में एक महिला ने अपनी ही बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे का जो मंशा सामने आई है वह भी हैरान करने वाली है. दरअसल, आरोपी महिला को ऐसा लगता था कि उसकी मां अपनी बड़ी बेटी से ज्यादा प्यार करती हैं और उससे नहीं. इस बात से नाराज होकर उसने अपनी मां की ही हत्या कर दी.
मुंबई में कुर्ला के कुरैशी नगर इलाके में रह रही एक महिला ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे लगता था कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन से प्यार करती थी. हत्या करने वाली 41 वर्षीय आरोपी बेटी का नाम रेशमा मुजफ्फर काजी है. मृतक मां की उम्र 62 साल थी, जिसका नाम सबीरा बानो अजगर शेख था.
बेटी से मिलने गई थी मां, तभी कर दी हत्या
मृतक महिला अपने बेटे के साथ मुंब्रा में रहती थी, लेकिन गुरुवार (2 जनवरी) की रात वह अपनी बेटी से मिलने कुर्ला के कुरैशी नगर आई थीं. तभी आरोपी रेशमा अपनी मां से झगड़ने लगी, उसका मानना था कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन से ज़्यादा प्यार करती है और उससे नफरत.
पुलिस स्टेशन जाकर खुद किया सरेंडर
झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटी ने घर के किचन से चाकू लिया और उससे अपनी मां की हत्या कर दी. इस हत्या को अंजाम देने के बाद वह सीधे चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद करने के बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comment List