मंदी की मार का असर नौकरियों पर! एमेजॉन ने IITs, NITs और IIM से किए गए अपॉइंटमेंट की जॉइनिंग डेट टालीं
Amazon postpones joining date of several IIT, IIM hires...
यूरोप की सबसे बड़ी इकॉनमी जर्मनी अब औपचारिक रूप से मंदी की गिरफ्त में आ गई है। नए आंकड़ों से पता चलता है कि चालू साल की पहली तिमाही में जर्मनी की अर्थव्यवस्था में अप्रत्याशित गिरावट आई है। भारत में लोगों को मंदी का डर सता रहा है। कई की नौकरियां लगने से पहले ही रुक गई हैं।
मंदी के डर से पहले ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी एमेजॉन ने अब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IITs) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NITs) जैसे प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों से की गई नियुक्तियों की जॉइनिंग डेट स्थगित कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एमेजॉन ने भारत में जनवरी 2024 तक कैंपस हायरिंग के बाद जारी किए गए ऑफर लेटर पोस्टपोन कर दिए जाने से देश के कई आईआईटी छात्रों को बड़ा झटका लगा है। IITs, NITs, IIM से हुई हायरिंग के बाद जॉइनिंग डेट पोस्टपोन किए जाने से कई स्टूडेंट्स परेशान हैं कि इस करियर गैप के दौरान वे क्या करें। एमेजॉन ओवरहायरिंग के मुद्दे से निपट रहा है और अब टेक कंपनी ने अपना ध्यान लागत में कटौती और कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि की ओर बढ़ाया है...Amazon postpones joining date of several IIT, IIM hires...
IIT बॉम्बे से हाल ही में स्नातक हुए एमेजॉन में सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट इंजीनियर की पोजिशन पा चुके एक युवा ने खुलासा किया कि उसका ऑफर लेटर जनवरी 2024 तक के लिए टाल दिया गया है, जबकि ये भर्ती जून के महीने में होनी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कई व्यक्ति हैं जिन्होंने विभिन्न कैंपस से उनके साथ इंटर्नशिप की थी, उनके भी ऑफर लेटर रोक दिए गए हैं। इसी तरह NITs के छात्रों को भी उनके ऑफर लेटर के स्थगित होने के बारे में जानकारी मिली हैं। ऐसे भी उदाहरण भी सामने आए हैं, जहां ऑफर लेटर के प्रस्तावों को बाद में रद्द कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार इन घटनाक्रमों के जवाब में इस मामले पर आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा करते हुए एमेजॉन से टिप्पणी मांगी गई है....Amazon postpones joining date of several IIT, IIM hires...
देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक विप्रो के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन रिशद प्रेमजी को बीते साल करीब आधी सैलरी मिली। अमेरिका के सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि प्रेमजी ने अपने कंपनसेशन में वॉलंटरी 50 फीसदी कट लिया है। रिशद प्रेमजी कंपनी के फाउंडर अजीम प्रेमजी के बेटे हैं..
यूएस सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में कंपनी ने यह खुलासा किया है। इसके मुताबिक प्रेमजी को पिछले वर्ष उन्हें 951,353 डॉलर (करीब 7,87,13,329 रुपये ) मिले जबकि फाइनैंशल ईयर 2022 में उन्हें 1,819,022 डॉलर (करीब 15,05,02,787 रुपये) का कंपन्सेशन मिला था...Amazon postpones joining date of several IIT, IIM hires.....
Comment List