बेटी के हिंदी ना बोल पाने पर बोले Manoj Bajpayee- ये मेरे लिए शर्म की बात है, पूरी अंग्रेज है वो
Manoj Bajpayee reveals his daughter Ava can't speak Hindi; says it causes him great 'embarrassment'
सिर्फ एक बंदा काफी है को मिल रही तारीफों के बीच मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अवा को हिंदी नहीं आती.
मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जो जब भी पर्दे पर आते हैं अपनी एक्टिंग के दम पर छा जाते हैं. इन दिनों भी मनोज अपनी हालिया रिलीज 'एक बंदा काफी है' के लिए तारीफें बटोर रहे हैं. इसी बीच हाल ही में हुए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अवा को बिल्कुल हिंदी नहीं आती. जो उनके लिए काफी शर्मिंदगी की बात है...Manoj Bajpayee reveals his daughter Ava can't speak Hindi...
मनोज बाजपेयी ने बेटी अवा के बारे में बताते हुए पिंकविला को बताया, "अवा पहली बार बागी 2 में मेरे सेट पर आईं. अहमद खान ने उनका स्वागत किया, उन्होंने एक सीन के लिए एक्शन भी कहा. उसे लाड़ प्यार किया गया. फिर वो मेरी वैन में आईं और बोली 'टाइगर श्रॉफ कहां हैं?' ये बड़ी अवसरवादी है, हिंदी-विंदी सीख नहीं रही है, लेकिन हिंदी फिल्मों के एक्टर्स इसके पसंदीदा हैं...Manoj Bajpayee reveals his daughter Ava can't speak Hindi....
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया, 'पूरी अंग्रेज है वो. उससे डांट पड़ती रहती है फिर भी नहीं बोलती वो. कल्पना कीजिए कि उसके हिंदी टीचर के साथ क्या हो रहा होगा. पता है पीटीएम में उन्होंने क्या कहा? मनोज जी, ये क्या, आपकी बेटी मेरी क्लास में है यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई. वो हिंदी भी नहीं बोलती हैं.' उन्होंने आगे बताया, "वो कहती है, मुझे हिंदी आती है, मैंने कहा, बताओ तुम्हारे पापा का नाम क्या है? और उसने जवाब दिया, 'मेरा पापा..' ये मेरे लिए शर्म की बात है...Manoj Bajpayee reveals his daughter Ava can't speak Hindi...
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी की हाल ही में एक बंदा रिलीज हुई है. अब इसके बाद वो राज डीके की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन 3' पर काम शुरू करने वाले हैं.
Comment List