आर्यन खान की ‘स्टारडम’ पर काम हुआ शुरू, छह पार्ट की सीरीज, रणबीर कपूर का कैमियो
Work on Aryan Khan's 'Stardom' begins, six-part series, Ranbir Kapoor's cameo...
शाहरुख खान और गौरी खान की के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज़ स्टारडम की शूटिंग शुरू हो चुकी है. खास बात ये है कि इसमें रणबीर कपूर का भी कैमियो होने वाला है.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. आर्यन एक 6 पार्ट की वेब सीरीज़ का निर्देशन कर रहे हैं, जिसका नाम स्टारडम रखा गया है. खास बात ये है कि आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज़ में अभिनेता रणबीर कपूर भी नज़र आने वाले हैं. हालांकि उनका रोल छोटा होगा यानी वो कैमियो करेंगे.
वेब सीरीज़ ‘स्टारडम’ की शूटिंग मुंबई में ही चल रही है. हाल ही में शाहरुख खान खुद अपने बेटे की वेब सीरीज़ की शूटिंग देखने पहुंचे थे. रणबीर कपूर भी कुछ रोज़ पहले अचानक आर्यन खान की सीरीज़ के सेट पर पहुंचे और उनके काम को देखा.
ये वेब सीरीज़ हिंदी सिनेमा के इर्द गिर्द बनाई जा रही है. इसमें हिंदी सिनेमा के इतिहास को दिखाए जाने की बात सामने आई है. इसमें लक्ष्य ललवाणी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. रणबीर कपूर के अलावा भी कई और अभिनेताओं का इसमें कैमियो होने की बात कही जा रही है. हालांकि अब तक कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं सामने आया है.....Work on Aryan Khan's 'Stardom' begins, six-part series, Ranbir Kapoor's cameo...
आपको बता दें कि शाहरुख खान रणबीर कपूर की दो फिल्मों में कैमियों कर चुके हैं. साल 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में शाहरुख थोड़ी देर के लिए नज़र आए थे. वहीं पिछले साल आई फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी शाहरुख ने अहम कैमियो निभाया था...Work on Aryan Khan's 'Stardom' begins, six-part series, Ranbir Kapoor's cameo...
शाहरुख खान पहले ही बता चुके हैं कि आर्यन का एक्टिंग की फील्ड में आने का कोई इरादा नहीं है. 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा था कि आर्यन एक अच्छे राइटर हैं. शाहरुख ने बताया था कि आर्यन ने ही उन्हें बताया था कि वो एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं....Work on Aryan Khan's 'Stardom' begins, six-part series, Ranbir Kapoor's cameo...
Comment List