गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम से धर्मांतरण का खेल: नन्नी को भेजा जेल, साइबर कैफे में बद्दो से लिंक तलाश रही पुलिस
The Uttar Pradesh police has uncovered a conversion racket in Ghaziabad that is said to involve the online video game Fortnite.

मोबाइल की जांच में बद्दो से नन्नी का लिंक नहीं मिला। इसीलिए पुलिस साइबर कैफे के कंप्यूटरों का डाटा खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक छात्र ने बद्दो के बारे में नन्नी को बताया था। नन्नी खुद को इस्लाम का प्रचारक बताता है।
तीन किशोर समेत चार लोगों का मतांतरण कराने के आरोपित अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को जेल भेज दिया गया है। कविनगर पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार किया था। सोमवार को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ साक्ष्य रखे।
सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने संजयनगर सेक्टर 23 के साइबर कैफे की छानबीन भी शुरू कर दी है, जो नन्नी के भाई का है, लेकिन इसका कामकाज नन्नी ही देखता था....uncovered a conversion racket in Ghaziabad....
बद्दो से नन्नी के लिंक की खोज
साइबर कैफे की छानबीन के पीछे पुलिस का उद्देश्य नन्नी का बद्दो से लिंक खोजना है, क्योंकि मतांतरण की शुरुआत बद्दो ने की थी। उसने छात्र से 20 हजार रुपये भी लिए थे। उसके कहने पर ही छात्र संजयनगर सेक्टर 23 की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने लगा था। यहां पर वह नन्नी से मिला था।
मोबाइल की जांच में बद्दो से नन्नी का लिंक नहीं मिला। इसीलिए पुलिस साइबर कैफे के कंप्यूटरों का डाटा खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक छात्र ने बद्दो के बारे में नन्नी को बताया था। नन्नी खुद को इस्लाम का प्रचारक बताता है। संभावना है कि मोबाइल के बजाय वह बद्दो से साइबर कैफे के जरिये संपर्क करता हो।
बद्दो बार-बार बदल रहा ठिकाने
ऑनलाइन गेमिंग के जरिये छात्र का ब्रेन वाश कर मतांतरण कराने के मामले में राजनगर के उद्यमी ने थाना कविनगर में 30 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन में पुलिस ने बद्दो नाम की आइडी से बात करने वाले की मकसूद शाहनवाज खान के रूप में की थी...uncovered a conversion racket in Ghaziabad...
31 मई को गाजियाबाद पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई के लिए रवाना हुई थी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित नवी स्थित अपने मकान से भाग गया था। पुलिस सूत्रों की माने तो बद्दो बार-बार ठिकाने बदल रहा है। हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो जाता है।
एक और आरोपित की हुई पहचान बद्दो के साथ ही पुलिस ने एक और आरोपित की पहचान आशीष डंगवाल के रूप में की है। वह भी नवी में रहता है और छात्र से गेमिंग के जरिए जुड़ने के बाद उसे जाकिर नाइक के वीडियो भेजता था। आशीष बद्दो के लिए काम करता है या वह भी छात्र की भांति मतांतरण का शिकार हुआ है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। उसके पकड़े जाने पर ही इस बारे में पता चल पाएगा...uncovered a conversion racket in Ghaziabad....
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List