साथ नजर आए आमिर, अल्लू अर्जुन और ऋतिक, फैंस ने जाहिर की ये ख्वाहिश, क्या कभी होगी पूरी?
Amir Khan, Allu Arjun and Hrithik Roshan seen together at a party...
आमिर खान, ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन, तीनों हाल ही में एक साथ एक महफिल में शामिल हुए. अब तीनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस भी फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं.
जब कई बड़े फिल्म स्टार्स एक साथ किसी महफिल में नजर आते हैं तो चार चांद लगा देते हैं. उस दौरान की जब कोई तस्वीर सामने आती है तो पलभर में वायरल हो जाती है. फिलहाल, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर चर्चा में बनी हुई है...Amir Khan, Allu Arjun and Hrithik Roshan seen together...
दरअसल, बीती रात मुंबई में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा और इरा त्रिवेदी ने शादी रचाई. दोनों की शादी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े चेहरे नजर आए. आमिर खान भी उस महफिल का हिस्सा बने. ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए. अब तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं....Amir Khan, Allu Arjun and Hrithik Roshan seen together....
सामने आई एक तस्वीर में ऋतिक और अल्लू अर्जुन हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में दोनों गले मिलते हुए दिख रहे हैं. दोनों का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तस्वीर में दोनों के साथ आमिर खान भी दिख रहे हैं. तीनों का लुक काफी डैशिंग लग रहा है....Amir Khan, Allu Arjun and Hrithik Roshan seen together....
अब तीनों को एक साथ देख फैंस तीनों को एक फिल्म में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “अगर तीनों एक साथ एक फिल्म में नजर आ जाएं तो?” यूजर ने आगे फायर इमोजी ड्रॉप करते हुए बताया कि जब ऐसा होगा तो धमाका होगा. एक और यूजर ने लिखा, “तीन सुपरस्टार्स.” एक और शख्स ने कमेंट किया, “शानदार तस्वीर.”
पार्टी में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे. दोनों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. दोनों ने एक साथ पैपराजी के कैमरे में पोज भी दिया. सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर जैसे सितारों ने भी मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी में शिरकत की...Amir Khan, Allu Arjun and Hrithik Roshan seen together....
Comment List