मां के जन्मदिन पर भाई आमिर खान संग नजर आए फैसल खान, कभी लगाए थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर गंभीर आरोप
Amir Khan seen with his brother on his mother's bday...
आमिर खान की बहन निखत मां के जन्मदिन की कुछ नई तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में आमिर के भाई फैसल खान भी नजर आ रहे हैं। कई सेलेब्स ने कमेंट कर जीनत हुसैन को जन्मदिन की बधाई भी दी है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपनी मां का 89वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें एक्टर की एक्स वाइफ करण राव ने इंस्टाग्राम पर साझा की। वहीं अब आमिर खान की बहन निखत ने जन्मदिन की कुछ नई तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में आमिर के भाई फैसल खान भी नजर आ रहे हैं।
निखत द्वारा साझा की गई 8 तस्वीरों में उनका परिवार और कुछ दोस्त नजर आ रहे है। पहली फोटो में जीनत हुसैन का बर्थडे केक नजर आ रहे है। तो वहीं, दूसरी फोटो में जीनत हुसैन नजर आ रही हैं। तीसरी, पांचवी और छठी तस्वीर में आमिर खान अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे है। इस दौरान उनके भाई फैसल खान भी दिखाई दे रहे हैं...Amir Khan seen with his brother on his mother's bday...
इसी बीच एक फोटो में आमिर भाई के गले लगते नजर आ रहे हैं। आमिर खान अपने भाई फैसल खान के साथ काफी मस्ती मूड में नजर आ रहे है। इन फोटोज को शेयर करते हुए निखत ने कैप्शन में लिखा, अम्मी का बर्थडे सेलिब्रेशन। इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर जीनत हुसैन को जन्मदिन की बधाई भी दी है....Amir Khan seen with his brother on his mother's bday...
बीते साल फैसल खान ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार और भाई आमिर खान के बारे में कई चौका देने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था, परिवार से नाराजगी के चलते मैंने दूरी बना ली थी लेकिन, यह बात परिवार वाले समझ नहीं पा रहे थे। उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया। मुझपर निगरानी रखने के लिए आमिर साहब ने बॉर्डीगाड्स तक रखे हुए थे।
उन्होंने यह भी कहा था कि, परिवार के खिलाफ जाने के बाद मैंने घर छोड़ दिया। मैं अपने दोस्त के पास गया जो पुलिस में था। उसने कहा कि आपके परिवार वालों ने प्राइवेट अस्पताल से टेस्ट करवा कर आपको पागल करार करने की कोशिश की है। तब मैंने सरकारी अस्पताल से टेस्ट करवाया। कई सालों तक कोर्ट में केस भी चला। लेकिन अंतत: मैं जीत गया। कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि मैं पागल नहीं हूं...Amir Khan seen with his brother on his mother's bday...
Comment List