मुंबई में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमी ने ऑटो रिक्शा के अंदर महिला का गला रेता
A Man kills a woman in autorickshaw in Mumbai...
.jpg)
मुंबई के साकीनाका इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने 30 वर्षीय प्रेमिका की कथित तौर पर चलती ऑटो रिक्शा के अंदर गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दत्त नगर के खैरानी रोड पर हुई।
बई के साकीनाका इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने 30 वर्षीय प्रेमिका की कथित तौर पर चलती ऑटो रिक्शा के अंदर गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। साकीनाका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दत्त नगर के खैरानी रोड पर हुई....A Man kills a woman in autorickshaw in Mumbai...
उन्होंने आगे कहा कि युवक ने अपनी प्रेमिका का हत्या करने के बाद इसी धारदार हथियार से खुद को भी घायल कर लिया। अधिकारी ने कहा कि दीपक बोरसे ने चलते ऑटो रिक्शा में पंचशीला जामदार का गला रेत दिया। उसने बचने के लिए गाड़ी से उतरने की कोशिश की लेकिन वह थोड़ी दूरी पर जाकर गिर पड़ी। बोरसे ने इसी धारदार हथियार से अपना गला काटकर अपनी जान देने की भी कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है...A Man kills a woman in autorickshaw in Mumbai...
कहासुनी के बाद वारदात को दिया अंजाम
अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। दोनों को समीप के अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि महिला और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और ऑटो रिक्शा में किसी बात को लेकर हुए झगड़े की वजह से यह घटना हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरसे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है....A Man kills a woman in autorickshaw in Mumbai...
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List