कांदिवली मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास स्कूटर शोरूम में भीषण आग कई ई-स्कूटर जलकर खाक...
Massive fire in scooter showroom near Kandivali Metro Railway Station. Many e-scooters burnt to ashes.

कांदिवली के कल्पतरु जंक्शन स्थित एक ई-स्कूटर शोरूम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। स्कूटर शो रूम में लगी आग आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। ई-स्कूटर शो रूम में लगी आग से कई स्कटूर जलकर ख़ाक हो गए जिससे दुकान मालिक को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इस आग की घटना में सदैव से कोई जख्मी नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे कांदिवली (पश्चिम) स्थित लिंक रोड पर मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास महावीर नगर कल्पतरु जंक्शन पर ई-स्कूटर के शोरूम में अचानक आग लग गई।
मुंबई : कांदिवली के कल्पतरु जंक्शन स्थित एक ई-स्कूटर शोरूम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। स्कूटर शो रूम में लगी आग आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। ई-स्कूटर शो रूम में लगी आग से कई स्कटूर जलकर ख़ाक हो गए जिससे दुकान मालिक को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इस आग की घटना में सदैव से कोई जख्मी नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे कांदिवली (पश्चिम) स्थित लिंक रोड पर मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास महावीर नगर कल्पतरु जंक्शन पर ई-स्कूटर के शोरूम में अचानक आग लग गई।
आग लगने की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग तेजी से पास की दुकानों में भी फ़ैल गई।आग की घटना में शोरूम में रखे कई ई-स्कूटर जलकर खाक हो गए। आग के कारण सड़क पर यातायात में दिक्कत हुई और घंटी घंटो तक ट्रैफिक जाम रहा।गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया आग की घटना में नुकसान सदैव से कोई हताहत नहीं हुआ।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List