scooter showroom
Mumbai 

कांदिवली मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास स्कूटर शोरूम में भीषण आग कई ई-स्कूटर जलकर खाक...

कांदिवली मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास स्कूटर शोरूम में भीषण आग कई ई-स्कूटर जलकर खाक... कांदिवली के कल्पतरु जंक्शन स्थित एक ई-स्कूटर शोरूम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। स्कूटर शो रूम में लगी आग आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। ई-स्कूटर शो रूम में लगी आग से कई स्कटूर जलकर ख़ाक हो गए जिससे दुकान मालिक को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इस आग की घटना में सदैव से कोई जख्मी नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे कांदिवली (पश्चिम) स्थित लिंक रोड पर  मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास महावीर नगर कल्पतरु जंक्शन पर ई-स्कूटर के शोरूम में अचानक आग लग गई।
Read More...

Advertisement