दारू के शौकीनों को बड़ा तोहफा, न्यू ईयर-क्रिसमस पर रात में खुली रहेगी शराब की दुकानें
Big gift to liquor lovers, liquor shops will remain open at night on New Year and Christmas

मुंबई : महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस पर शराब प्रेमियों को बड़ा उपहार दिया है। प्रदेश में गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर शराब की दुकानों और बार को सुबह तक खुला रखने की अनुमति दी है।
मुंबई : महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस पर शराब प्रेमियों को बड़ा उपहार दिया है। प्रदेश में गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर शराब की दुकानों और बार को सुबह तक खुला रखने की अनुमति दी है। जानकारी के अनुसार प्रीमियम शराब की दुकानें 1 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं पब, बार और रेस्टाॅरेंट सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे।
महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट के डिप्टी एसपी युवराज शिंदे ने बताया कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सरकार ने 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली रहेगी। लोग अब 25 और 31 दिसंबर को सुबह 5 बजे तक शराब खरीद सकेंगे।
युवराज शिंदे ने बताया कि न्यू ईयर पर लोग जमकर शराब पार्टी करते हैं। इसके अलावा 31 दिसंबर को लोग शराब भी पीते हैं। ऐसे में शराब की मांग ज्यादा रहती है। ऐसे में दुकानों को निर्धारित समय से अधिक देर तक खुला रखने से सरकार को आर्थिक लाभ मिलेगा। इधर यूपी में भी योगी सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस को देखते हुए 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 10 की बजाय 11 बजे तक खुला रखने की इजाजत दी है।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List