जहरीली शराब और भैंसों को तिरपाल में छिपाकर ट्रक से महाराष्ट्र ले जा रहे थे तस्कर, डिलेवरी से पहले 4 पकड़ाए
Smugglers were taking poisonous liquor and buffaloes to Maharashtra by truck by hiding them in tarpaulin, 4 caught before delivery

पुलिस के हत्थे चढ़े मवेशी तस्कर: ट्रक में 17 भैंसों के साथ मिली अवैध शराब, काटने के लिए महाराष्ट्र ले जा रहे थे आरोपी
मवेशीतस्कर तस्करी के लिए हमेशा नए-नए तरीके इस्तमाल करते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा का है, जहां जावर पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई कर ट्रक से 17 भैंसों के साथ 70 लीटर कच्ची अवैध शराब जब्त की है।
खंडवा; पुलिस के हत्थे चढ़े मवेशी तस्कर: ट्रक में 17 भैंसों के साथ मिली अवैध शराब, काटने के लिए महाराष्ट्र ले जा रहे थे आरोपी
मवेशीतस्कर तस्करी के लिए हमेशा नए-नए तरीके इस्तमाल करते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा का है, जहां जावर पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई कर ट्रक से 17 भैंसों के साथ 70 लीटर कच्ची अवैध शराब जब्त की है। इसके साथ ही मामले में चार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी भैंसों को वध के लिए महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
दरअसल, खंडवा में जावर पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अशोक लेलैंड ट्रक वाहन से 17 भैंसे जो ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी, वहीं दो कैन में 70 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने ड्राइवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह कार्रवाई कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा कि, आरोपियों द्वारा इन भैंस को महाराष्ट्र वध के लिए ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी देते हुए जावर थाना प्रभारी जीपी वर्मा ने बताया कि, मुखबिर की सूचना मिली थी कि मूंदी तरफ से एक वाहन आ रहा है। उस वाहन में भैंसे और कच्ची शराब भरी हुई है। सूचना पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया और तलाशी ली तो 17 भैंसे पाई गई। एक कोठी और एक कैन रस्सी से बंधी थी, जिसमें 70 लीटर शराब पुलिस को मिली है। आरोपियों ने प्रारंभिक जांच में भैंसो को वध के लिए औरंगाबाद ले जाना सामने आया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List