शरद पवार से ज्यादा खराब स्तिथि कांग्रेस पार्टी की है- चंद्रशेखर बावनकुले

The situation of Congress party is worse than Sharad Pawar – Chandrashekhar Bawankule.

शरद पवार से ज्यादा खराब स्तिथि कांग्रेस पार्टी की है-  चंद्रशेखर बावनकुले

पटोले ने आरोप लगाया कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले चंद्रशेखर बवानकुले ने ही कहा था कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिलेगी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि दूसरे पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन करेंगे. यह भी कहा था कि अशोक चव्हाण भी बीजेपी में शामिल होंगे.

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर जमकर हमले किए. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 2047 तक भी सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शरद पवार के गुट वाली एनसीपी के पास अब कुछ नहीं बचा है. शरद पवार से ज्यादा खराब स्तिथि कांग्रेस पार्टी की है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की हालत यह होगी कि उनकी वर्किंग कमेटी में भी कोई नहीं बचेगा. मोदी के गारंटी के आगे कांग्रेस कहीं नहीं है. 

बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए तीन नामों की घोषणा की है. इनमें मेधा कुलकर्णी, अजीत गोपछड़े के अलावा अशोक चव्हाण का भी नाम है. अशोक चव्हाण दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. चव्हाण को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.

Read More पुणे :  बस डिपो में  महिला के साथ दुष्कर्म से जुड़े मामले में परिवहन निगम के चार अधिकारि निलंबित

पटोले ने आरोप लगाया कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले चंद्रशेखर बवानकुले ने ही कहा था कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिलेगी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि दूसरे पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन करेंगे. यह भी कहा था कि अशोक चव्हाण भी बीजेपी में शामिल होंगे.

Read More ठाणे : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में अपने आवास पर होली मनाई

वहीं, अशोक चव्हाण जब बीजेपी में शामिल हुए थे तब बवानकुले भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने पांच रुपये की फीस चुकाते हुए बीजेपी में शामिल हो गए. अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़ने के निर्णय पर कहा था, ''कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला आसान नहीं था. मैंने इसके बारे में बहुत सोचा. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैंने भी कांग्रेस में अपना योगदान दिया है.''

Read More मुंबई : मेनू कार्ड मराठी में होना चाहिए; शिवसेना (यूबीटी) पदाधिकारी की मांग 

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

'इंडिया' शब्द को बदलकर भारत या हिंदुस्तान करने पर जल्द करें फैसला', दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए केंद्र को निर्देश 'इंडिया' शब्द को बदलकर भारत या हिंदुस्तान करने पर जल्द करें फैसला', दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए केंद्र को निर्देश
केंद्र से संविधान में संशोधन करने और 'इंडिया' शब्द को भारत या हिंदुस्तान से बदलने के लिए एक प्रतिवेदन पर...
नागपुर में पुलिस पर पथराव चार पुलिसकर्मी घायल
बॉम्बे हाई कोर्ट रिश्वत मामले में 45 वर्षीय सतारा जज को जमानत देने से किया इनकार
बालासाहेब ठाकरे आर्ट गैलरी में दिवसीय श्रम कला महोत्सव का आयोजन किया गया
म्हाडा के नाम पर महाठगी!पुलिस को एक के बाद एक मिल रही हैं शिकायते
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी; कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस
पत्नी की गला घोंटकर हत्या, कथित हत्या के बाद फरार है पति

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media