गोवंडी : शिवाजी नगर पुलिस को तन्ना की गिरफ्तारी में तेज कार्रवाई के लिए सलाम!
Govandi: Salute to Shivaji Nagar police for swift action in arresting Tanna!
By Online Desk
On

गोवंडी इलाके की 9वीं कक्षा की छात्रा अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही है. अबू आजमी की ओर से शेयर वीडियो में लड़की बता रही है कि उसके इलाके में कई असामाजिक तत्व काफी सक्रिय हैं, जो लड़कियों को आए दिन परेशान करते हैं. खासतौर पर वह एक शख्स ‘तन्ना’ का नाम ले रही है, जो उसे और दूसरी लड़कियों को बाहर निकलते समय छेड़ता है. लड़की ने कहा कि इस घटना के कारण इलाके में डर का माहौल है.
गोवंडी : गोवंडी इलाके की 9वीं कक्षा की छात्रा अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही है. अबू आजमी की ओर से शेयर वीडियो में लड़की बता रही है कि उसके इलाके में कई असामाजिक तत्व काफी सक्रिय हैं, जो लड़कियों को आए दिन परेशान करते हैं. खासतौर पर वह एक शख्स ‘तन्ना’ का नाम ले रही है, जो उसे और दूसरी लड़कियों को बाहर निकलते समय छेड़ता है. लड़की ने कहा कि इस घटना के कारण इलाके में डर का माहौल है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अबू आजमी खुद मौके पर पहुंचते हैं और बच्ची व उसके परिवार से बातचीत करते हैं. गोवंडी में रहने वाली बच्ची की मां ने बताया कि गुंडों की धमकियों के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस स्थिति को देखते हुए अबू आजमी ने स्थानीय पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की.
तन्ना हुआ गिरफ्तार- अबू आजमी
वीडियो में इस बात का जिक्र किया गया है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो के अंत उन्होंने लिखा, 'तन्ना हुआ गिरफ्तार, जल्द होगा तड़ीपार!'
अबू आजमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट किया, "जो हमारी बहन बेटियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं, सावधान हो जाएं! चाहे आप कितने ही बड़े गुंडे हों या कितनी ही बड़ी आपकी गैंग हो, याद रखना आप कानून से नहीं बच पाओगे! शिवाजी नगर पुलिस को तन्ना की गिरफ्तारी में तेज कार्रवाई के लिए सलाम!"
उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें ये वही सपा विधायक अबू आजमी हैं, जिन्होंने मुगल शासन औरंगजेब के इंसाफ पसंद शासन बताते हुए उसकी जमकर तारीफ की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से उन्हें निलंबित कर दिया था. हालांकि अबू आजमी लगातार अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं और वापस भी ले लिया है, लेकिन उनकी जमकर आलोचना हो रही हैं.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
2.jpeg)
17 Mar 2025 19:47:51
मुंबई:ठाणे स्थित हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आर्ट गैलरी में दो दिवसीय श्रम कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन...
Comment List