अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 14 करोड़ वाली घड़ी देख हैरान हो गए जुकरबर्ग
Zuckerberg was surprised to see a watch worth Rs 14 crore at Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding celebration.

मुंबई: भारत के जामनगर शहर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दुनियाभर की तमाम मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंचे हैं.
मुंबई: भारत के जामनगर शहर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दुनियाभर की तमाम मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंचे हैं. मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान अनंत अंबानी से मिले.
इस मुलाकात के दौरान अनंत अंबानी की कलाई पर मौजूद घड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसमें खुद मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी भी शामिल थे.अनंत अंबानी उस समय एक बेहद खूबसूरत और लग्जरी 'Audemars Piguet Royal Oak Openworked Skeleton' घड़ी पहने हुए थे, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस लग्जरी वॉच के ओपनवर्क डिजाइन से इसकी जटिल मशीनरी साफ देखी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान जुकरबर्ग दंपत्ति अनंत अंबानी की इस खास घड़ी को देखकर काफी प्रभावित हुए. वीडियो में उनकी प्रतिक्रिया देखी जा सकती है.
अनंत अंबानी की जिस घड़ी को देखकर प्रिसला हैरान हुईं, वह 'पाटेक फिलिप' की 'ग्रैंडमास्टर चाइम' घड़ी है. इस वॉच की कीमत 14 से 18 करोड़ रुपए है. इंडियन हॉरोलॉजी के इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, इस घड़ी में रिवर्सिबल केस, इंडिपेंडेंट डायल और छह पेटेंटेड इनोवेशन जैसे कई फीचर्स हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्पेशल एडिशन घड़ी में बेशकीमती हीरे और पन्ने जड़े हैं. गौरतलब है कि अंबानी परिवार भारत के सबसे धनी परिवारों में से एक माना जाता है और उनके लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. वहीं, मार्क जुकरबर्ग को भी टेक्नोलॉजी जगत की जानी-मानी हस्ती माना जाता है, लेकिन वह अपने साधारण जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं."
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List