कांग्रेस की रैली को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और न सवाल-जवाब करना चाहिए - देवेंद्र फडणवीस
Congress rally should not be taken seriously nor should questions and answers be taken - Devendra Fadnavis.

नागपुर, कांग्रेस ने अपने 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया.
नागपुर, कांग्रेस ने अपने 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया. सचिन पायलट जैसे कांग्रेस के नेता जहां यह दावा कर रहे हैं कि इसमें लाखों लोगों ने शिरकत की, वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तेलंगाना से लोग बुलाने के बाद भी कुर्सियां खाली रह गईं.
देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''इस रैली का थीम था 'हैं तैयार हम'. नागपुर-विदर्भ के लोगों ने बताया दिया कि हम तैयार नहीं हैं. इस रैली के लिए तेलंगाना से भी लोग लाए गए थे. बावजूद इसके कुर्सियां नहीं भर पाए, मुझे लगता है कि जब राहुल गांधी को लोग सीरियसली लेने को तैयार नहीं हैं तो हम क्यों इसको सीरियसली लेकर सवाल जवाब करें.''
कांग्रेस की इस रैली को इसलिए अहम माना जा रहा था कि नागपुर आरएसएस का भी मुख्यालय है और कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए एकतरह से शंखनाद फूंकने के लिए इस स्थान का चयन किया. इस रैली में अलग-अलग प्रदेशों से कांग्रेस के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. साथ ही यह दावा किया कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनकर एनडीए को हराएगा.
राहुल गांधी ने अपने भाषण में सत्तारूढ़ बीजेपी और पीएम मोदी को रोजगार समेत कई मुद्दों पर निशाने पर लिया. राहुल ने कहा, ''हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार चाहिए, लेकिन ये काम मोदी सरकार नहीं कर सकती. ये काम सिर्फ INDIA गठबंधन कर सकता है, क्योंकि इस काम के लिए हमें हिंदुस्तान की जनता की आवाज सुननी होगी और नफरत मिटानी होगी. देश में श्वेत क्रांति हिंदुस्तान की नारी शक्ति, हरित क्रांति देश के किसानों और IT क्रांति हमारे युवाओं की देन है. इन सबमें कांग्रेस पार्टी ने लोगों की मदद की और एक विजन दिया. लेकिन मोदी सरकार ने 10 साल में कितने लोगों को रोजगार दिया है? आज देश के करोड़ों युवाओं की शक्ति नष्ट हो रही है.''
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List